Punjab News: पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है। इसी क्रम में सीएम मान की ओर से एक खास आयोजन की शुरुआत की गई है जिसके तहत राज्य के युवाओं को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने और खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस आयोजन का नाम है “खेदां वतन पंजाब दियां।” (Punjab News)
पंजाब सरकार के निर्देश पर ही पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारी भी “खेदां वतन पंजाब दियां” के तीसरे सत्र को सफल बनाने में जुट गए हैं और युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस खास आयोजन का हिस्सा बनकर युवा नशा मुक्त जीवन शैली को अपना सकेंगे जिससे ‘नशामुक्त पंजाब’ अभियान को और रफ्तार मिल सकेगा।
मान सरकार की खास मुहिम
पंजाब सरकार ने ‘नशामुक्त पंजाब’ अभियान को रफ्तार देने के लिए एक खास मुहिम की शुरुआत की है। सीएम मान ने बीते गुरुवार को “खेदां वतन पंजाब दियां 2024” के तीसरे सत्र को हरी झंडी दिखाकर इस खास आयोजन की शुरुआत की।
शासन के निर्देश पर पुलिस विभाग के अधिकारी भी पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ लगे हैं। इसी क्रम में आज राज्य की फरीदकोट पुलिस ने जिले भर के स्कूलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो और लंबी कूद जैसे मैच आयोजित किए। इस आयोजन के दौरान फरीदकोट पुलिस ने युवाओं को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने और खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे नशे की चंगुल में फंसने से बच सके।
नशामुक्त अभियान को मिलेगी रफ्तार
पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए “खेदां वतन पंजाब दियां 2024” के तीसरे सत्र में ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर नौ आयु समूहों में विभिन्न खेल विषयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान राज्य भर में युवाओं को खेल में शामिल होने का मौका मिलेगा और उन्हें नशा मुक्त अभियान के बारे में प्रोत्साहित किया जा सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इस खास आयोजन से पंजाब के युवा खेल-कूद के महत्व को समझ सकेंगे और नशे की चंगुल में आने से बचेंगे जिससे ‘नशामुक्त अभियान’ को रफ्तार दी जा सकेगी।