Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार लगातार राज्य के नागरिकों को सहूलियत देते हुए नजर आती है। मान सरकार की ओर से कई तरह के मुहिम शुरू किए गए हैं जिससे कि पंजाब के आम नागरिक लाभवान्वित हो सकें। इसमें प्रमुख रूप से नशा मुक्ति अभियान, मोहल्ला क्लिनिक जैसे मुहिम की खूब चर्चा होती है। इन्हीं चर्चाओं के बीच ही पंजाब (Punjab News) सरकार ने विंडो मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र की शुरुआत कर दी है जिसके माध्यम से राज्य के आम नागरिक अपनी शिकायत डायरेक्ट मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकेंगे।
पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विंडो मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र पर शिकायत रजिस्टर्ड होने के साथ ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाया जाएगा।
पंजाब सरकार की खास मुहिम
पंजाब में सीएम भगवंत मान के निर्देश पर विंडो मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र की शुरुआत की गई है। इसके तहत फतेहगढ़ साहिब जिला प्रशासन परिसर में नया सीएम सहायता केंद्र स्थापित किया गया है।
पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब लोगों को सीएमओ (CMO) से जुड़े कामों के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। पंजाब के नागरिक अब विंडो मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र डेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे जिसके बाद तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।
कैसे दर्ज कराई जा सकेगी शिकायत?
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला प्रशासन परिसर में शुरू किए गए सीएम सहायता केंद्र पर शिकायत दर्ज कराना आसान होगा। वे नागरिक जिन्हें अपनी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक पहुंचानी है, वो फतेहगढ़ साहिब जिला प्रशासन परिसर के कमरा नंबर 114 (1) में जाकर अधिकारी को अपनी शिकायत लिखित में दे सकेंगे। इसके बाद शिकायत और की गई कार्रवाई की एक प्रति 3 दिनों के भीतर CM कार्यालय और संबंधित विभागों को भेज दी जाएगी।
पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिले से संबंधित शिकायतों की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। मान सरकार का दावा है कि उनके इस कदम से नागरिकों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराया जा सकेगा।