Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती है। ताजा जानकारी के अनुसार मान सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में धान की बुआई के पहले भू-जल को बचाने की दिशा में अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।
सीएम भगवंत मान की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में गांव-गांव नहरी मिशन के तहत 11 जून से नहर के पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में सभी किसान धान की बुआई में भू-जल को छोड़ नहरी पानी का ही इस्तेमाल करें जिससे कि इसे आगामी भविष्य के लिए संरक्षित किया जा सके।
किसानों को मिलेगा नहरी पानी
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में अब धान की बुआई का सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे मे किसानों को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता होगी। पंजाब सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि 11 जून से नहरी पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाए जिससे कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।
सीएम मान ने इसके साथ ही किसानों से अपील की है कि वे धान की बुआई व सिंचाई के लिए नहरी पानी का अधिक से अधिक उपयोग करें। यदि इस संबंध में कोई समस्या आए तो किसान जल स्रोत विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर +9196461-51466 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पंजाब सरकार का अहम उद्देश्य
पंजाब सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों में भू-जल संरक्षण का लक्ष्य रख रही है। मान सरकार का उद्देश्य है कि भू-जल को अधिक से अधिक संरक्षित किया जाए ताकि आगामी भविष्य में इसका सदुपयोग हो सके। बता दें कि भू-जल पीने के पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और साथ ही कृषि, उद्योग और प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी प्रमुख संसाधन है। हालाकि, अत्यधिक उपयोग और प्रदूषकों के कारण भूजल आपूर्ति खतरे में है जिसके लिए विभिन्न सराकरे इसका संरक्षण करने के लिए अभियान चला रही हैं।