Saturday, October 19, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: 'मालवा नहर' विकास परियोजना से भू-जल संरक्षण करेगी मान सरकार,...

Punjab News: ‘मालवा नहर’ विकास परियोजना से भू-जल संरक्षण करेगी मान सरकार, जानें कैसे किसानों को होगा फायदा?

Date:

Related stories

Punjab News: धान खरीदारी को लेकर ‘मान सरकार’ के मंत्री का बड़ा बयान, बोले ‘किसानों के खाते में 3000 करोड़…’

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर बेहद गंभीर है। यही वजह है पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की खरीदारी (Paddy Procurement) से जुड़े हर मसले की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री मान व विभागीय मंत्री कर रहे हैं।

Guru Ramdas जयंती पर CM Bhagwant Mann ने दी प्रतिक्रिया, बधाई संदेश जारी कर कही ये खास बात

Guru Ramdas: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज सिख पंथ के चतुर्थ गुरु, गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इसे सरल भाषा में गुरु रामदास (Guru Ramdas) जयंती भी कह सकते हैं।

Valmiki Jayanti 2024 पर आयोजित शोभा यात्रा में शामिल हुए CM Bhagwant Mann, जालंधर में लिया महर्षि का आशीर्वाद

Valmiki Jayanti 2024: सोशल मीडिया पर आज रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मिकी का नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसका खास कारण है महर्षि वाल्मिकी (Maharishi Valmiki) जी की जयंती।

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार लगातार किसानों के हित को ध्यान में रखकर फैसले लेती है। इसी क्रम में मान सरकार द्वारा किसानों की तमाम समस्याओं के निस्तारम हेतु खूब प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब (Punjab News) के विभिन्न हिस्सों में भू-जल के गिरते स्तर को लेकर भी मान सरकार बेहद गंभीर है और इसके संरक्षण के लिए मिशन ‘गांव-गांव नहरी पानी योजना’ जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।

पंजाब सरकार द्वारा भू-जल संरक्षण और किसानों के हित को संयुक्त रूप से ध्यान में रखते हुए ‘मालवा नहर’ विकास परियोजना को तेजी से विकसित किया जा रहा है। पंजाब सरकार का दावा है कि इस खास परियोजना से नहर का पानी जमीन के अंदर लाकर भू-जल को बचाया जा सकेगा जिससे कि आगामी भविष्य में किसानों व अन्य वर्ग के लोगों की जरुरत को पूरा किया जा सके।

भू-जल संरक्षण मिशन को मिलेगी रफ्तार

पंजाब में मालवा नहर परियोजना की सक्रियता के बाद मान सरकार के भू-जल मिशन को रफ्तार मिल सकेगी। पंजाब सरकार का दावा है कि बारिश व अन्य श्रोतों से आने वाले पानी को जमीन में लाकर भू-जल संरक्षण किया जा सकेगा। इसके अलावा किसानों को खेती और व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए नहरी पानी की उपलब्धता कराकर ट्यूबवेल या अन्य संसाधनों पर उनकी निर्भरता कम की जा सकेगी जिससे भू-जल संरक्षण को बल मिलेगा।

‘मालवा नहर’ परियोजना की खासियत

पंजाब सरकार द्वारा निर्मित की जा रही ‘मालवा नहर’ विकास परियोजना राज्य के लोगों के लिए बेहद खास है। सबसे प्रमुख बात यह है कि आजादी के बाद पहली बार पंजाब में नए नहर का निर्माण कराया जा रहा है। मालवा नहर की लंबाई 150 किमी है जो कि मालवा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरेगी। यह नहर लगभग 2 लाख एकड़ भूमि को कवर करेगी जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी बेहद आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और फसलों की बेहतर पैदावार होगी जिससे वो सशक्त हो सकेंगे।

पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मालवा नहर परियोजना के निर्माण में राज्य सरकार 2300 करोड़ रूपये खर्च कर रही है। दावा किया जा रहा है कि इस परियोजना के शुरू होने के बाद किसानों को होने वाली पानी की समस्या का निस्तारण किया जा सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories