Home देश & राज्य Punjab News: अब ANTF के जरिए तस्करों पर नकेल कसेगी Bhagwant Mann...

Punjab News: अब ANTF के जरिए तस्करों पर नकेल कसेगी Bhagwant Mann सरकार, जानें नशामुक्त अभियान को रफ्तार देने का खास प्लान

Punjab News: पंजाब में अब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की मदद से तस्करों के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी की जा रही है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पंजाब में नशामुक्त अभियान को लेकर बेहद सख्त है। इस क्रम में सीएम मान की ओर से कई तरह से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पंजाब को जल्द से जल्द नशा से मुक्त कराया जा सके। (Punjab News)

पंजाब सरकार ने नशामुक्त अभियान को रफ्तार देने के लिए ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का भी गठन किया है। मान सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ANTF देश की पहली ऐसी फोर्स है जो विशेष रूप से नशे की रोकथाम के लिए काम करेगी। दावा किया जा रहा है कि ‘मान सरकार’ के इस खास पहल से ड्रग तस्करों पर और तेजी से नकेल कसा जा सकेगा जिससे कि नशामुक्त अभियान को रफ्तार मिल सके।

CM Bhagwant Mann की खास पहल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खास पहल करते हुए राज्य में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के गठन का ऐलान किया है। सीएम मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब में गठित की गई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स देश की पहली ऐसी फोर्स है जो विशेष रूप से नशे की रोकथाम के लिए काम करेगी।

ANTF अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और ये नशे के सौदागरों पर पैनी नजर रखेगी। पंजाब सरकार का दावा है कि नशामुक्त अभियान के खिलाफ छिड़ी जंग में ANTF की भूमिका अब बेहद महत्वपूर्ण है और इसके सक्रिय होने से तस्करों के खिलाफ छिड़ी लड़ाई आसान हो सकेगी। पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब राज्य के नागरिक नशे के सौदागरों और नशा करने वालों के बारे में व्हाट्सएप नंबर 97791-00200 पर जानकारी साझा कर सकते हैं।

तस्करों की खैर नहीं!

पंजाब में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के गठन का ऐलान होने के साथ ही ड्रग्स या अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों खतरे की घंटी बज चुकी है। दरअसल ANTF के पास सभी अत्याधुनिक उपकरण हैं जिसकी मदद से तस्करों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा ANTF के जवान स्थानिय पुलिस बल के जवानों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर नशामुक्त अभियान को रफ्तार देंगे जिससे दुगनी गति से इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

Exit mobile version