Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: सीएम भगवंत मान ने अनंतनाग में शहीद हुए जवान के...

Punjab News: सीएम भगवंत मान ने अनंतनाग में शहीद हुए जवान के परिजन को सौंपा 1 करोड़ का चेक, कही ये बड़ी बात

Punjab News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए जवान प्रदीप सिंह के परिजनों से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाकात की। अपना दुख जताते हुए उन्होंने 1 करोड़ की शहीदी सम्मान राशि प्रदान की। साथ ही हर संभव का आश्वासन दिया।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब (Punjab News) के मुख्यमंत्री भगवंत मान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में देश की सुरक्षा में शहीद हुए पंजाब के जवान प्रदीप सिंह के परिवार से घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान सीएम मान ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही 1 करोड़ रुपये की शहीद सम्मान राशि का चेक भी प्रदान किया।

सीएम मान ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात

आपको बता दें कि अनंतनाग में आतंकवादियों की तलाश करते हुए शहीद हुए दो जवानों के पैतृक घर जाकर उनके परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि इन बदाहुर जवानों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना फर्ज निभाते हुए शरीदी प्राप्त की। उन्होंने आगे कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान पंजाब के दो जवान शहीद हुए हैं। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह और पटियाला के प्रदीप सिंह शामिल हैं।

जवानों की शहीदी देश और परिवार के लिए एक बड़ी हानि-मान

सीएम मान ने कहा कि इन बहादुर जवानों की शहीदी देश और परिवार के लिए एक बड़ी हानि है। सीएम मान ने शहीदों के परिवालों के साथ अपना दुख व्यक्त करते हुए परमात्मा के चरणों में शहीदों को स्थान देने के लिए अरदास की। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन शहीदों का हमेशा ऋणि रहेगा। इन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी।

भारतीय सेना ने दी जानकारी

वहीं, सेना के अधिकारियों ने कहा कि शहीद हुए प्रदीप सिंह कोकेरनाग ऑपरेशन का हिस्सा थे। सोमवार शाम करीब 5 बजे वह मृत पाए गए। वह पटियाला के रहने वाले थे। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर का सर्च ऑपरेशन फिलहाल अभी भी जारी है। इस ऑपरेशन के दौरान ही वह गायब हो गए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version