Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) ने आज राज्य के निवासियों को बड़ा सौगात देने का काम किया है। सीएम मान ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य क्रांति को रफ्तार देते हुए 30 नए आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) का उद्घाटन किया है।
सीएम मान ने इस मौके पर कहा है कि “उनकी सरकार पंजाबियों को उनके घर के भीतर ही स्वास्थ्य संबंधी हर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पंजाबी इलाज से वंचित न रहे।” दावा किया जा रहा है कि पंजाब सरकार (Punjab Govt.) के इस कदम से स्वास्थ्य क्रांति को रफ्तार मिलेगी और नागरिकों को निःशुल्क इलाज के साथ-साथ निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी। (Punjab News)
आम आदमी क्लीनिक की संख्या में इजाफा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बठिंडा में 30 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने मौड़ मंडी के गांव चौके में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम मान द्वारा राज्यवासियों को दिए इस सौगात के बाद आम आदमी क्लीनिक की संख्या 842 से बढ़कर 872 हो गई है।
आम आदमी क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर सीएम मान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि “आज मौड़ मंडी के गांव चौके में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर 30 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए। इससे पूरे पंजाब में इनकी संख्या बढ़कर 872 हो गई है। हमारी सरकार पंजाबियों को उनके घर के भीतर ही स्वास्थ्य संबंधी हर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पंजाबी इलाज से वंचित न रहे। पंजाब को एक स्वस्थ राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।”
नागरिकों को कैसे मिलेगा लाभ?
आम आदमी क्लीनिक की संख्या में इजाफा होने से राज्य के नागरिकों को लाभ हो सकेगा। नागरिक अब क्लीनिक पर जाकर नि:शुल्क रूप से कई बिमारियों का इलाज करा सकेंगे और साथ ही मुफ्त जांच और दवाईयां भी हासिल कर सकेंगे। इससे उनकी आर्थिक बोझ हल्की होने के साथ इलाज में लगने वाले पैसों की भी बचत हो सकेगी। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हो रहे आम आदमी क्लीनिक में जाकर 2 करोड़ 7 लाख लोग अपना इलाज करा चुके हैं। इसमें 55 फीसदी महिलाएं तो वहीं 20 फीसदी बुजुर्ग शामिल हैं।