Punjab News: पंजाब में आज पातशाह (बादशाह, सम्राट, शासक, गुरु) श्री गुरु रामदास जी की ‘गुरता गद्दी दिवस’ मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) की ओर से समस्त पंजाबियों व देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों के लिए खास संदेश जारी किए गए हैं।
सीएम भगवंत मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “आज इस खास अवसर पर आइए हम सभी पवित्र गुरबाणी से जुड़ें और गुरु साहिब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं।” (Punjab News)
CM Mann ने जारी किए खास संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पातशाह श्री गुरु रामदास जी के ‘गुरता गद्दी दिवस’ पर खास संदेश जारी किए हैं। सीएम मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “विनम्रता के वाहक चौथे पातशाह धन धन श्री गुरु रामदास जी के गुरता गद्दी दिवस पर आप सभी को बधाई। आइए पवित्र गुरबाणी से जुड़ें और गुरु साहिब की पवित्र शिक्षाओं पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं।” सीएम मान का मानना है कि गुरु साहिब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर जीवन को धन्य और सफल बनाया जा सकता है।
कौन थे पातशाह श्री गुरु रामदास?
पंजाब में आज पातशाह श्री गुरु रामदास जी की ‘गुरता गद्दी दिवस’ मनाई जा रही है। गुरु रामदास जी की बात करें तो बता दें कि ये सिखों के ‘चौथे नानक’ गुरु थे और उन्हें गुरु की उपाधि 1574 में दी गई थी। गुरु रामदास जी ने ही पवित्र शहर रामसर का निर्माण कराया था जिसे अब अमृतसर के नाम से जाना जाता है। गुरु रामदास जी ने सिख समुदाय को पवित्र शिक्षा दी और उन्हें अपने अनेकों उपदेश के माध्यम से धर्म की खासियत बताई और साथ ही इस रास्ते पर चलने को प्रेरित भी किया। ऐसे में उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष उनकी ‘गुरता गद्दी दिवस’ मनाई जाती है।