Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: CM मान के इस खास पहल से NRIs को मिलेगी...

Punjab News: CM मान के इस खास पहल से NRIs को मिलेगी राहत, जानें क्या है नए वेबसाइट से जुड़ी खास बातें

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा एनआरआई लोगों के लिए नए वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है। इसके तहत एनआरआई लोगों से जुड़ी विभिन्न तरह की समस्याओं को आसानी से निपटा लिया जाएगा।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार राज्य के लोगों के लिए समर्पित रहने का दावा करते हैं। इस कड़ी में उनके द्वारा समय-समय पर कई तरह के आवश्यक फैसले भी लिए जाते हैं जिनको लेकर खूब सुर्खियां बनती हैं। खबर है कि अब पंजाब सरकार ने एनआरआई (Non-Resident Indian) लोगों के लिए एक नई वेबसाइट http://nri.punjab.gov. को लॉन्च किया है। इस नए-नवेले वेबसाइट की मदद से एनआरआई लोगों से जुड़े कई मामलों का निस्तारण आसानी से किया जा सकेगा। इसके साथ ही सीएम मान की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि पंजाबियों को सुविधा देने के लिए दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पंजाब सहायता केंद्र खोले जाएंगे जिससे की आगंतुकों को समस्या न हो सके।

मान सरकार की खास पहल

पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी लगातार राज्य के लोगों के हितों को लेकर आवश्यक कदम उठा रही है। इसी क्रम में मान सरकार की ओर से एनआरआई लोगों के लिए भी एक नया वेबसाइट (http://nri.punjab.gov.in) लॉन्च किया गया है। पंजाब सरकार का दावा है कि इस वेबसाइट की मदद से एनआरआई लोगों की समस्याओं का निपटारा समय पर कर लिया जाएगा। इसके अलावा वेबसाइट की मदद से ही पंजाब के एनआरआई लोगों को राज्य के वो इलाके भी दिखाए जाएंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे हैं।

वेबसाइट की खासियत

पंजाब सरकार द्वारा लॉन्च की गई वेबसाइट को पंजाबी एनआरआई लोगों के लिए बेहद खास बताया जा रहा है। खबर है कि इस वेबसाइट पर एनआरआई पुलिस विंग, पंजाब राज्य एनआरआई आयोग और एनआरआई सभा से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इस वेबसाइट के जरिए एनआरआई आसानी से राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर, ईमेल पते और व्हाट्सएप शिकायत नंबर भी उपलब्ध होने की खबर है जहां एनआरआई आसानी से अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि सीएम मान का ये कदम भी डिजीटल क्रांति की ओर रखा गया कदम है और इससे राज्य के हजारों एनआरआई लाभवान्वित हो सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version