Monday, November 25, 2024
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: पंजाब में घर बैठे ले सकेंगे सरकारी सुविधाओं का लाभ,...

Punjab News: पंजाब में घर बैठे ले सकेंगे सरकारी सुविधाओं का लाभ, जानें क्या है ‘भगवंत मान सरकार तुहाड़े द्वार’ योजना

Date:

Related stories

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: पंजाब के 35 लाख लोगों को उपहार देने की तैयारी! जानें मान सरकार की नीतियों से कैसे होगा लाभ?

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुजुर्गों के हित को देखते हुए खास कदम उठाती है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए आम आदमी क्लिनिक और अन्य सुविधाओं को विस्तार देने पर जोर दिया जाता है।

CM Bhagwant Mann की खास पहल! मिशन रोजगार के तहत PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

CM Bhagwant Mann: 'पंजाब में बहार और रंगले पंजाब की धूम है।' ऐसा कहना है मुख्यमंत्री भगवंत मान का। इस खास पंक्ति के तहत पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार अपने उपलब्धियों और सरकारी नीतियों का जिक्र करती है।

Punjab News: उपचुनाव के बाद पंजाब में बजा निकाय चुनाव का बिगुल, ‘मान सरकार’ ने जारी किया नोटिफिकेशन; जानें कब होगा मतदान?

Punjab News: राजनीति का अखाड़ा बन चुके पंजाब में विधानसभा उपचुनाव का दौर आज समाप्त हो गया है। पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Assembly Bypolls) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 3 तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत हासिल की है।

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी लगातार राज्य की जनता को राहत देने के लिए प्रयासरत है। इस क्रम में पंजाब सरकार द्वारा एक नई मुहिम शुरू की जा रही है जिसके तहत सूबे के नागरिक घर बैठे ही सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस स्कीम को सरकार की ओर से ‘भगवंत मान सरकार, तुहाड़े द्वार’ नाम दिया गया है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब के लोग अब हेल्प लाइन नंबर 1076 पर डायल कर मृत्यु, जन्म, इनकम, आवास, जाति व अन्य कई प्रमाण पत्र घर बैठे ही बनवा सकेंगे। इस हेल्पलाइन पर डायल करने के साथ ही अपॉइंटमेंट मिलेगा जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी लैपटॉप व टैबलेट के साथ लोगों के घर पहुंचेगे और उनकी समस्या का निस्तारण करेंगे।

“भगवंत मान सरकार तुहाड़े द्वार”

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के आम लोगों को राहत देने के लिए अलग तरह की स्कीम ला रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार अब राज्य के लोग हेल्प लाइन नंबर 1076 डायल कर राज्य सरकार की कई सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकेंगे। इसमें प्रमुख रुप से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, निवास, जाति, पेंशन और बिजली बिल भुगतान जैसी 43 सरकारी सेवाएं शामिल हैं। हेल्पलाइन नंबर 1076 डायल करने के साथ ही लोग अपने अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके बाद से विभाग की ओर से जरुरी दस्तावेज के साथ काम के लिए लगने वाले शुल्क को मैसेज के जरिए बताया जा सकेगा। वहीं अपॉइंटमेंट के तहत ही एक निश्चित तारीख व समय भी आवेदक को आवंटित की जाएगी। इस तय समय पर ही अधिकारी आवेदक के घरों पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कर सकेंगे।

पंजाब के नागरिकों तक पहुंचेंगी सुविधाएं

पंजाब सरकार अपने नए स्कीम ‘भगवंत मान सरकार, तुहाड़े द्वार’ के जरिए आम लोगों को उनके घरों तक सुविधाएं पहुंचाने का काम करेगी। इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी टैबलेट व लैपटॉप के साथ निर्धारित समय पर लोगों के घरों तक जाएंगे व आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शुल्क एकत्र करेंगे। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नागरिक की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। सरकार का दावा है कि इससे आम लोगों को राहत मिलेगी और साथ ही बिचौलियों का रोल भी खत्म होगा जिससे पारदर्शिता और नागरिक-केंद्रित शासन स्थापित हो सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories