Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। मान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब पंजाब के सभी जिलों में जॉब स्किल कैंप शुरू किए जाएंगे जिसका उद्देश्य महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त बनाना होगा।
पंजाब सरकार के इस फैसले को लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं। राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर का कहना है कि सीएम मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार महिलाओं की भलाई हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। बता दें कि पहले जॉब स्किल कैंप की शुरुआत 10 सितंबर को की जाएगी। (Punjab News)
‘मान सरकार’ का बड़ा कदम
पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान की सरकार ने महिलाओं के हित का ध्यान रखते हुए बड़ा ऐलान किया है। राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने स्पष्ट किया है कि सरकार, पंजाब के सभी जिलों में जॉब स्किल कैंप लगाएगी। इसकी शुरुआत मुक्तसर से की जाएगी जहां 10 सितंबर को पहले जॉब स्किल कैंप का उद्घाटन किया जाएगा।
पंजाब सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले इन कैंप में महिलाओं को आवश्यक कौशल, ज्ञान और संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा। राज्य सरकार का दावा है कि इस कदम से महिलाएं कौशल से परिपूर्ण होकर रोजगार हासिल कर सकेंगी और उनका जीवन स्तर पहले की तुलना में और बेहतर ढंग से ऊपर उठ सकेगा।
रोजगार को मिलेगी रफ्तार
पंजाब सरकार द्वारा आगामी दिनों में लगाए जाने वाले जॉब स्किल कैंप में राज्य की महिलाओं को ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। पंजाब सरकार के इस प्रयास से महिलाओं की रोजगार क्षमता और उद्यमशीलता को बढ़ाया जा सकेगा और उन्हें नौकरी पाने में सहायता प्रदान की जा सकेगी। मान सरकार के इस खास प्रयास से रोजगार में लिंग आधारित असमानताओं को समाप्त किया जा सकेगा। इसके अलावा महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित कर उनके भीतर आत्मविश्वास पैदा करना इसका प्रमुख लक्ष्य है।