Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार सभी सरकारी विभागों को दुरुस्त कर सुविधाओं को बेहतर करने का काम कर रही है। इसी क्रम में मान सरकार की ओर से राजस्व विभाग की प्रमुख सेवा स्टांप बिक्री और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी दुरुस्त किया गया है। इसका लाभ ये है कि राज्य सरकार को अब इससे भारी भरकम आय हो रहा है जिससे विकास के अन्य तमाम कार्य किए जा रहे हैं। मान सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में इसे और बेहतर बनाया जाएगा ताकि आय की रकम में भारी वृद्धि हो सके और राज्य को समृद्ध बनाया जा सके। (Punjab News)
भारी-भरकम कमाई कर रही सरकार
पंजाब सरकार स्टांप और रजिस्ट्रेशन के तहत भारी भरकम कमाई कर रही है। राजस्व मंत्री ब्रह्मा शंकर जिम्पा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगस्त 2924 में पंजाब सरकार ने स्टांप और रजिस्ट्रेशन के तहत 440.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये आंकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि वर्ष 2023 के अगस्त महीने में सरकार को 349.96 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में मिले थे। ऐसे में वर्ष भर में पंजाब सरकार की आय में 26 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। अगस्त के अलावा राज्य सरकार ने मई और जून में भी क्रमश: 526.36 करोड़ और 452.96 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त किए हैं।
आय बढ़ाने पर जोर
पंजाब सरकार स्टांप और रजिस्ट्रेशन के तहत अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति कर आय बढ़ाने पर जोर दे रही है। राजस्व मंत्री का कहना है कि एनओसी का शर्त समाप्त कर दिए जाने के बाद रजिस्ट्रेशन की संख्या में जबरदस्त उछाल आने की संभावना है। इससे सरकार की आय बढ़ेगी और अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति कर विकास के अन्य तमाम कार्य किए जा सकेंगे।