Friday, November 1, 2024
Homeदेश & राज्यPunjab News: मान सरकार की खास पहल! किसानों को DAP खाद की...

Punjab News: मान सरकार की खास पहल! किसानों को DAP खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बनीं 5 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें

Date:

Related stories

Diwali के दिन मनाए जाने वाले Bandi Chhor Divas पर CM Bhagwant Mann की खास प्रतिक्रिया, बोले ’52 राजाओं को अपने साथ..’

Bandi Chhor Divas: सिख समुदाय प्रकाश पर्व दिवाली (Diwali) को अलग रूप में मनाता है। इसे 'बंदी छोड़ दिवस' के रूप में जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस खास दिन को ही गुरु हरगोबिंद साहिब (Guru Hargobind Sahib) ने ग्वालियर किले से 52 राजाओं को मुक्त कराया था और अपने साथ लाए थे।

Punjab News: सिख इतिहास की प्रसिद्ध घटना ‘साका पंजा साहिब’ पर CM Mann की खास प्रतिक्रिया, बोले ‘शहीदों की शहादत..’

Punjab News: पंजाब के साथ देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आज 'साका पंजा साहिब' स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर लोग सिख इतिहास की इस प्रसिद्ध घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Punjab News: पंजाब के विभिन्न हिस्सों में धान की फसल कटने के बाद सरसों की बुआई शुरू हो गई है। इसके लिए किसानों को फॉस्फोरस उर्वरक डायमोनियम फॉस्फेट (DAP) की जरूरत पड़ती है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के कुछ हिस्सों में किसानों को डीएपी व अन्य खाद प्राप्त करने में थोड़ी दिक्कत हुई। इसकी जानकारी मिलते ही राज्य की मान सरकार (Bhagwant Mann) ने बड़ा कदम उठाया है।

पंजाब (Punjab News) कृषि विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में किसानों को DAP व अन्य खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के 5 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड गुणवत्ता वाले बीज और कीटनाशकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएगी। दावा किया जा रहा है कि पंजाब सरकार (Punjab Govt.) के इस कदम से किसानों को वित्तीय शोषण और खाद की किल्लत से बचाया जा सकेगा और उन्हें बेहतर पैदावार प्राप्त करने में मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी।

Punjab News- DAP की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बड़ा कदम

पंजाब सरकार (Punjab Govt.) ने राज्य में किसानों को DAP व अन्य खाद पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 5 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों का गठन किया है। ये टीमें अवैध जमाखोरी और उर्वरकों की कालाबाजारी की जांच करने के लिए छापेमारी करेंगी। फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें DAP खाद, गुणवत्ता वाले बीज और कीटनाशकों की आपूर्ति की निगरानी भी करेंगी। इसके अलावा खाद के गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को दी गई है।

कृषि विभाग का कहना है कि राज्य में तय कीमत पर ही उर्वरकों की बिक्री हो इसके लिए ये कदम उठाना आवश्यक था। दावा किया जा रहा है कि फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (Flying Squad Teams) के सक्रिय होने से खाद की कालाबाजारी पर रोकथाम लग सकेगा।

कैसे काम करेगी फ्लाइंग स्क्वॉड टीम?

पंजाब सरकार द्वारा किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के बनीं 5 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को अलग-अलग ज़ोन में भेजा जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां (Gurmeet Singh Khudian) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रत्येक टीम को चार से पांच जिले सौंपे गए हैं। अपने कार्यक्षेत्र में ये टीमें फसलों के बीज, कीटनाशक और उर्वरकों की बिक्री और आपूर्ति पर बारीकी से निगरानी करेंगी।

फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार भी दिया गया है। कृषि मंत्री का कहना है कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार किसी को भी किसानों का शोषण करने की इजाजत नहीं देती है। ऐसा करने वालों के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर एक नजीर पेश करेंगे ताकि दोबारा कोई भी ऐसा कृत्य ना करे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories