Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसरों का सृजन करती नजर आती है। इसी क्रम में एक बार फिर मान सरकार ‘मिशन रोजगार’ के तहत राज्य के पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती निकालने जा रही है।
पंजाब सरकार की ओर से इस क्रम में पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) को निर्देश दे दिए गए हैं जिसके बाद इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस वैकेंसी के संबंध में पीपीएससी की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिससे कि युवाओं को एक बार फिर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
पशुपालन विभाग में भर्ती निकालने की योजना
पंजाब सरकार (Punjab Govt) के पशुपालन डेयरी विकास व मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार इस पशुपालन विभाग में 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती करने जा रही है। मंत्री गुरमीत सिंह की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मान सरकार ‘मिशन रोजगार’ को लेकर सजग है और इस क्रम में पिछले दो वर्षों में भी 326 पशु चिकित्सा अधिकारी और 536 पशु चिकित्सा निरीक्षकों की भर्ती की गई है।
मंत्री गुरमीत सिंह का कहना है कि मान सरकार के ‘मिशन रोजगार’ को लगातार रफ्तार देने का काम किया जा रहा है और इसी क्रम में एक बार फिर पशु चिकित्सा अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती निकालने की योजना बन रही है। इसके लिए पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
CM Mann का मिशन रोजगार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य में युवाओं के लिए लगातार ‘मिशन रोजगार’ पर काम कर रहे हैं। इस खास मिशन के तहत राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन व उनके लिए सरकारी नौकरी में भर्ती निकाली जाती है।
पंजाब सरकार की ओर से दिए आधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से अब तक मान सरकार राज्य के विभिन्न विभागों में 43000 नौकरियां दे चुकी है। इसमें कृषि से लेकर पशुपालन, मतस्य, पर्यावरण, स्वास्थ्य, गृह, श्रमिक, शिक्षा, ऊर्जा, खेल व महिला बाल विकास जैसे प्रमुख विभाग हैं। पंजाब सरकार अपने इस ‘मिशन रोजगार’ को “AAP Model of Employment” भी कहती है।