Home देश & राज्य Punjab News: मान सरकार के ‘नशा मुक्ति अभियान’ की जमकर हुई सराहना!...

Punjab News: मान सरकार के ‘नशा मुक्ति अभियान’ की जमकर हुई सराहना! ओलंपियन Manu Bhaker ने संदेश जारी कर कही ये खास बात

Punjab News: ओलंपियन Manu Bhaker ने 'मान सरकार' की खास मुहिम 'नशा मुक्ति अभियान' की जमकर सराहना करते हुए खास अपील की है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann & Manu Bhaker

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार द्वारा नशा के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी गई है। इस मुहिम को ‘नशा मुक्ति पंजाब अभियान’ का नाम दिया गया है। नशा मुक्ति अभियान के तहत पंजाब में लोगों को मादक पदार्थ के दुष्परिणाम और इसके अन्य बुरे असर के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही कई आयोजनों के माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों का इस्तेमाल न करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

मान सरकार द्वारा शुरू की गई ‘नशा मुक्ति अभियान’ की सराहना जमकर हो रही है। ताजा जानकारी के अनुसार पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतकर भारत का सीना गर्व से ऊंचा करने वालीं मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भी पंजाब सरकार के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने इसके अलावा वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को बढ़-चढ़ कर इस मुहिम में हिस्सा लेने और मादक पदार्थों से दूरी बनाने की अपील भी की है। (Punjab News)

Manu Bhaker ने जारी किया संदेश

डीजीपी पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट जारी किया गया है। इस वीडियो पोस्ट में ओलंपियन मनु भाकर को सुना जा सकता है। मनु भाकर का कहना है कि “हमारे समाज को नशे से मुक्त कराने के लिए जो डीजीपी पंजाब (मान सरकार) की मुहिम की वो बहुत बेहतरीन है और मैं इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कामना करती हूं कि ये पूरी हो और हम इसमें सफल हों।”

मनु भाकर ने लोगों से खास अपील करते हुए ये भा कहा है कि “बतौर जागरुक नागरिक हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम आगे आएं और बढ़-चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बनें ताकि समाज को नशे से मुक्त कराया जा सके।”

नशा मुक्ति अभियान को मिल रही रफ्तार

पंजाब सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा शुरू की गई ‘नशा मुक्ति अभियान’ को लगातार रफ्तार मिल रही है। इस क्रम में मनु भाकर का संदेश भी लोगों के बीच जागरुकता का भाव पैदा करेगा और इस अभियान को गति दे सकेगा। दावा किया जा रहा है कि सूबे को जल्द ही नशा से मुक्त किया जा सकेगा ताकि आधुनिक भारत के आधुनिक पंजाब की नींव और मजबूत हो सके।

Exit mobile version