Home एजुकेशन & करिअर Punjab News: मान सरकार की खास पहल! अब सरकारी स्कूलों में होगी...

Punjab News: मान सरकार की खास पहल! अब सरकारी स्कूलों में होगी NEET, JEE Mains की तैयारी; जानें छात्रों को कैसे होगा लाभ?

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब राज्य के सरकारी स्कूलों में NEET और JEE Mains के लिए विशेष क्लासेस शुरू होंगी। दावा किया जा रहा है कि मान सरकार के इस कदम से छात्रों को लाभ मिलेगा और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।

0
Punjab News
सांकेतिक तस्वीर

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार सदैव ही छात्रों के हित का ध्यान रखती है। इस कड़ी में मान सरकार की ओर से पूर्व मे भी कई सारे फैसले लिए जा चुके हैं। भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने हालांकि, एक ऐसा फैसला लिया है जिसकी सराहना जोरों पर है। पंजाब (Punjab News) सरकार के इस फैसले को छात्रों के लिए अब तक लिए गए सबसे प्रमुख फैसलों में से एक माना जा रहा है।

दरअसल, राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि पंजाब की सभी सरकारी स्कूलों में अब NEET और JEE Mains के लिए अलग से क्लासेस चलेंगी। नीट और जेईई मेन्स की तैयारी के लिए चलने वाली क्लास ऑनलाइन मोड में होगी। इसका संचालन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सॉफ्टवेयर से होगा।

Punjab News- मान सरकार की नई योजना क्यों है खास?

छात्रों को NEET और JEE Mains जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए शुरू की गई मान सरकार की खास योजना बेहद अहम है। इस योजना को शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जोड़ा गया है। भगवंत मान सरकार के इस कदम से लाखों की संख्या में छात्र आसानी से शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

ध्यान देने योग्य बात ये है कि 20 नवंबर से फिजिक्स, कमेस्ट्री, गणित और बायोलोजी की क्लासेस आयोजित की जाएंगी। इसके लिए शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक का समय तय किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि बच्चे स्कूल से छूट कर आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयोजित क्लास से जुड़ सकें।

‘भगवंत मान सरकार’ के कदम से छात्रों को कैसे होगा फायदा?

पंजाब के सरकारी स्कूलों में NEET और JEE Mains की कोचिंग क्लासेस शुरू करने वाले फैसले से छात्र लाभवान्वित हो सकेंगे। बता दें कि नीट और जेईई मेन्स की कोचिंग के लिए छात्रों को मोटा रकम अदा करना पड़ता है। बड़े शहरों में स्थित तमाम कोचिंग संस्थानों द्वारा लाखों रुपये की शुल्क भी ली जा रही है।

इसके बाद छात्र का घर से दूर रहने पर रहने-खाने का खर्च भी ज्यादा हो जाता है। यही वजह है कि भगवंत मान सरकार के इस कदम की सराहना की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में नीट और जेईई की क्लासेस शुरू होने से छात्रों की आर्थिक बचत हो सकेगी। इसके साथ ही छात्र अपने घरों में अभिवावकों के बीच रहकर ऑनलाइन क्लास का हिस्सा बन सकते हैं और अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

Exit mobile version