Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार, किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अपने फैसले लेती नजर आती है। ताजा जानकारी के अनुसार इसी क्रम में ‘मान सरकार’ ने पराली जलाने पर रोकथाम के लिए खास प्लान तैयार किया है।
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मान सराकर अब किसानों को मशीनरी व अन्य उपाय उपलब्ध कराएगी जिससे पराली जलाने वाली घटनाओं पर लगाम लग सके। इसके लिए पंजाब (Punjab News) सरकार के कृषि मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली एक कार्य योजना तैयार की है। ऐसे में आइए हम आपको मान सरकार के खास प्लानिंग के बारे में विस्तार से बताते हैं।
मान सरकार की खास मुहिम
पंजाब में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सीएम भगवंत सिंह मान की सरकार ने एक और खास मुहिम की शुरुआत की है। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पराली जलाने पर रोकथाम के लिए 500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक कार्य योजना बनाई गई है।
पंजाब सरकार के इस कार्य योजना के तहत किसानों को सब्सिडी के साथ उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें सुपर सीडर, सरफेस सीडर, स्मार्ट सीडर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड हल, पैडी स्ट्रा चॉपर, श्रेडर व मल्चर जैसे उपकरण शामिल हैं।
कैसे लगेगा लगाम?
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पराली जलाने वाली घटनाएं पहले की तुलना में काफी कदम हुई हैं। इसके लिए मान सरकार ने किसानों से अपील करने के साथ कई खास प्रयास भी किए हैं। हालाकि पराली जलाने पर पूर्णत: रोकथाम के लिए मान सरकार पर किसानों को सब्सिडी पर आधुनिक उपकरम उपलब्ध कराएगी। इसके लिए 500 करोड़ रुपये की कार्य योजना बना ली गई है।
पंजाब सरकार के इस खास ‘कार्य योजना’ के तहत किसानों को फसल अवशिष्ट प्रबंधन (CRM) मशीनरी खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। इसके तहत CRM उपकरण की व्यक्तिगत खरीद पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी तो वहीं सहकारी समिति व पंचायतों से CRM उपकरण खरीदने पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी हासिल की जा सकेगी। दावा किया जा रहा है कि पंजाब के किसान इन मशीनों को खरीद कर फसलों के अवशिष्ट (पराली) को जलाने के बजाय उसका कुशल प्रबंधन कर सकेंगे और विकसित पंजाब के लिए योगदान दे सकेंगे।