Home देश & राज्य Punjab News: पंजाब को स्वास्थ्य के मामले में ‘नंबर वन’ बनाने की...

Punjab News: पंजाब को स्वास्थ्य के मामले में ‘नंबर वन’ बनाने की तैयारी! लाखों नागरिकों को बेहतर सुविधा देगी मान सरकार

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए 58 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल किया है। पंजाब सरकार का दावा है कि इन छोटो-छोटे प्रयासों से ही राज्य को स्वास्थ्य के मामले में नंबर 1 बनाया जा सकेगा।

0
punjab news
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार राज्य के स्वास्थ्य सेक्टर में बदलाव करती नजर आ रही है। मान सरकार का दावा है कि जल्द ही पंजाब को स्वास्थ्य संबंधी मामलों में देश का नंबर वन राज्य बनाया जाएगा और इसके लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। पंजाब (Punjab News) सरकार की ओर से बीते दिनों ही स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 58 नई एंबुलेंस को शामिल किया गया है।

पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि लोगों की जान हमारे लिए बहुत कीमती है और हम पंजाबियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पंजाब सरकार का दावा है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की मदद से वर्ष भर में लाखों नागरिकों की जान बचाई जा सकेगी और अस्पतालों में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सकेगा।

स्वास्थ्य के मामले में पंजाब को ‘नंबर वन’ बनाने की तैयारी!

पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार स्वास्थ्य संबंधी मामलों में राज्य को नंबर वन बनाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में बीते दिनों 58 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल किया गया। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल की गई ये सभी एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं जिससे किसी भी मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराई जा सकेगी।

पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल हुई इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की मदद से मरीजों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसकी मदद से सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के साथ ही प्राथमिकता के आधार पर उनका इलाज शुरू कराया जा सकेगा। इन छोटे-छोटे प्रयासों से ही पंजाब को जल्द ही स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ‘नंबर वन’ राज्य बनाया जा सकेगा।

मोहल्ला क्लिनिक का हो रहा विस्तार

पंजाब को स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ‘नंबर वन’ बनाने के लिए ही राज्य में मोहल्ला क्लिनिक का विस्तार तेजी से हो रहा है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में संचालित हो रहे मोहल्ला क्लिनिक पर कई तरह के टेस्ट, जांच रिपोर्ट व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुहल्ला क्लिनिक की मदद से राज्य के लाखों नागरिकों का इलाज कराया जा रहा है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य संबंधी मामलों में राज्य को नंबर वन बनाने की कोशिश जारी है।

Exit mobile version