Home देश & राज्य Punjab News: सेहतमंद पंजाब के लिए मान सरकार की खास मुहिम! ‘CM...

Punjab News: सेहतमंद पंजाब के लिए मान सरकार की खास मुहिम! ‘CM दी योगशाला’ के जरिए मिल रही मुफ्त योगा ट्रेनिंग; जानें डिटेल

Punjab News: पंजाब में 'मान सरकार' द्वारा शुरू की गई 'CM दी योगशाला' योजना के तहत लोगों को मुफ्त योगा ट्रेनिंग दी जा रही है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Punjab News: पंजाब में युवाओं से लेकर बुजुर्गों, महिलाओं व बाल शिशुओं के लिए तरह-तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च करने वाली ‘मान सरकार’ नागरिकों के सेहत को लेकर बभी प्रतिबद्ध नजर आ रही है। इसी क्रम में पंजाब (Punjab News) सरकार द्वारा ‘CM दी योगशाला’ नामक खास मुहिम के साथ लोगों को मुफ्त योगा ट्रेनिंग दी जा रही है।

AAP Punjab के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार इस खास मुहिम से राज्य के बुजुर्ग से लेकर महिला, पुरुष व बच्चे तक शामिल हो रहे हैं। पंजाब सरकार की कोशिश है कि लोगों को मुफ्त योगा ट्रेनिंग देकर सेहतमंद पंजाब की नींव रखी जा सके जिससे कि विकास का पहिया दुगनी रफ्तार से आगे बढ़े।

CM Mann का ख्वाब, सेहतमंद पंजाब!

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Mann) लगातार राज्य के विकास को लेकर सार्थक कदम उठाते नजर आते हैं। इस क्रम में नागरिकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए मुहल्ला क्लिनीक भी खोले जा रहे हैं तो वहीं रोजगार के लिए भी निवेश व अन्य माध्यमों से युवाओं को खूब अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सीएम मान ने इन सबके अलावा अब सेहतमंद पंजाब का भी ख्वाब देखा है और इसके पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। इसी क्रम में ‘मान सरकार’ की ओर से ‘CM दी योगशाला’ की शुरुआत की गई है। इस खास मुहिम के तहत पंजाब के लोगों को मुफ्त योगा ट्रेनिंग दी जा रही है। मान सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘CM दी योगशाला’ में बुजुर्ग से लेकर युवा, बच्चे, महिलाएं व पुरुष सभी शामिल हो सकते हैं।

मान सरकार ने की ट्रेनर की तैनाती

पंजाब में मान सरकार द्वारा शुरू की गई ‘CM दी योगशाला’ बेहद आधुनिक तरह से चल रही है। मान सरकार ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए योगा ट्रेनिंग के लिए अनुभवी ट्रेनर की तैनाती भी की है। योगशाला संचालित करने वाली ये ट्रेनर लोगों को मुफ्त में योग करना सिखाते हैं। सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में और ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़कर सेहतमंद पंजाब की सफलता में अपना योगदान दे सकेंगे।

Exit mobile version