Home देश & राज्य Punjab News: जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही...

Punjab News: जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही मान सरकार! इस खास प्रयास से देश में हासिल किया टॉप रैंक

Punjab News: पंजाब सरकार राज्य में 'सरकार तुहाड़े द्वार' और 'सरकार व्यापार मिलनी' जैसे पहल से लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती है। पंजाब में जन सुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान भी निकाला जा रहा है। पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जन सुनवाई के क्षेत्र में शानदार काम करने वाली राज्य (Punjab News) सरकार को पूरे देश में शिकायत समाधान रैंकिंग में टॉप रैंक मिला है। दावा किया जा रहा है कि ‘मान सरकार’ की इस खास उपलब्धि के पीछे ‘सरकार तुहाड़े द्वार’ और ‘सरकार व्यापार मिलनी’ जैसे प्रयासों का कमाल है।

मान सरकार की खास उपलब्धि

पंजाब सरकार में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों के सार्थक प्रयास से राज्य सरकार को एक खास उपलब्धि हासिल हुई है। जानकारी के मुताबिक शिकायत निवारण सूचकांक के अनुसार, पंजाब देश में शिकायत समाधान रैंकिंग में शीर्ष पर है। सीधे शब्दों में समझें तो पंजाब में आम जनता की शिकायत का समाधान सबसे तेजी से हो रहा है और उन्हें सरकार की ओर से खूब प्राथमिकता दी जा रही है।

पंजाब सरकार के इस कदम को सफल की जमकर सराहना हो रही है और दावा किया जा रहा है कि आगामी समय में अन्य राज्य भी ‘मान सरकार’ के मॉडल ऑफ गर्वनेंस को अपना कर इस क्षेत्र में अच्छा करते नजर आ सकते हैं।

पंजाब सरकार का खास प्रयास

पंजाब को शिकायत निवारण सूचकांक के अनुसार देश में शिकायत समाधान रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिला है। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये इतनी आसानी से संभव हो पाया है। बता दें कि मान सरकार राज्य में ‘सरकार तुहाड़े द्वार’ जैसे योजना लाई है जिसके तहत जनप्रतिनिधी और सरकारी कर्मचारी पंजाब के विभिन्न हिस्सों में जाकर आम लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसका निस्तारण कर रहे हैं।

मान सरकार की ओर से ‘सरकार व्यापार मिलनी’ कार्यक्रम जैसी पहल भी की गई है ताकि उद्यमियों को प्राथमिकता दिया जा सके और उन्हें उद्योग-व्यापार बढ़ाने के लिए एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा सके। इससे राज्य के विकास में भी रफ्तारमिल सकेगी और पंजाब की अर्थव्यवस्था पर सार्थक असर हो सकेगा।

Exit mobile version