Home देश & राज्य Punjab News: हरित क्रांति को बढ़ावा देगी मान सरकार, समीक्षा बैठक के...

Punjab News: हरित क्रांति को बढ़ावा देगी मान सरकार, समीक्षा बैठक के दौरान जारी हुए कई अहम निर्देश; जानें डिटेल

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Mann) की सरकार हरित क्रांति को बढ़ावा देगी जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।

0
Punjab News
फाइल फोटो- वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार, लगातार किसानों से लेकर युवाओं, महिलाओं, सड़क सुरक्षा व पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर आवश्यक कदम उठा रही है। सूबे के सीएम भगवंत मान स्वयं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार अब पंजाब (Punjab News) की मान सरकार ने राज्य के हित में एक और अहम फैसला लिया है। सीएम मान (CM Mann) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पंजाब में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं ताकि हरित क्रांति को बढ़ावा मिल सके।

हरित क्रांति को बढ़ावा देगी मान सरकार

पंजाब में सीएम भगवंत मान की सरकार ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अहम फैसला लिया है। राज्य में वन विभाग और अन्य विभागों के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए सूबे के सीएम भगवंत मान ने अहम निर्देश दिए हैं।

सीएम मान की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब पंजाब में हरित आंदोलन को बढ़ावा देना है। इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। सीएम मान ने किसानों से भी अपील की है कि हर किसान अपने खेतों में ट्यूबवेल पर कम से कम 4 पेड़ जरूर लगाए जिससे कि हरित आंदोलन को बढ़ावा मिल सके।

पर्यावरण को सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वन विभाग और अन्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए पर्यावरण सुरक्षा पर प्रकाश डाला। सीएम मान की ओर से स्पष्ट किया गया कि स्वस्थ्य शरीर के लिए पर्यावरण का सुरक्षित होना बेहद आहम है। यदि पर्यावरण ही सुरक्षित नहीं होगा तो लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सीएम मान ने सभी से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर हरित क्रांति को बढ़ावा दें और पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने में अपना अहम योगदान दें।

Exit mobile version