Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बड़े बदलाव के लिए प्रयास करती नजर आ रही है। पंजाब सरकार ने इसी क्रम में एक और बड़ा निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक मान सरकार प्राइमरी कैडर के 72 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कु, फिनलैंड (University of Turku, Finland) भेजेगी। इस दौरान चयनित शिक्षकों को फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कु में शिक्षा से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे ताकि पंजाब के शिक्षा जगत में भी व्यापक बदलाव हो सके। (Punjab News)
प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाएंगे शिक्षक
पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 72 BPEO’s, CHT’s, HT’s, और प्राइमरी व एलीमैंट्री शिक्षक प्रशिक्षण के लिए अगले महीने फिनलैंड जाएंगे। फिनलैंड में इन शिक्षकों को 3 सप्ताह तक प्रशिक्षित किया जाएगा। फिनलैंड जाने के लिए इच्छुक शिक्षक ई-पंजाब पोर्टल पर 24-09-2024 से और 26-09-2024 को शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा शिक्षकों का चयन?
फिनलैंड भेजने के लिए शिक्षकों का चयन एक तय प्रक्रिया के तहत होगा। शिक्षा विभाग आवेदक शिक्षकों के ACRS, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, पुरस्कार, गुणवत्ता शिक्षा में योगदान और साक्षात्कार के आधार पर मेरिट सूची बनाएगा और उनका चयन इसके आधार पर किया जाएगा। वहीं चयन के लिए 10 अभिवावकों और 10 पूर्व छात्रों की अनुशंसा होनी भी अनिवार्य होगी।
क्या है खास योजना?
पंजाब सरकार पहले भी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत प्रिंसिपलों की टीम को सिंगापुर और हेड मास्टर्स की टीम को आईआईएम अहमदाबाद भेजने का काम कर चुकी है। इसके बाद अब 72 शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की योजना है ताकि उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके। दावा किया जा रहा है कि पंजाब सरकार के इस कदम से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकेगी।