Home ख़ास खबरें Punjab News: गिद्दड़बाहा में CM Mann की चुनावी जनसभा! जानें क्यों इस...

Punjab News: गिद्दड़बाहा में CM Mann की चुनावी जनसभा! जानें क्यों इस हॉटसीट के सियासी समीकरण को लेकर हो रही चर्चा?

Punjab News: CM Bhagwant Mann ने आज उपचुनाव की हॉटसीट में सुमार गिद्दड़बाहा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को समर्थन देने की अपील की है।

0
Punjab News
सांकेतिक तस्वीर

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘पंजाब विजन 2047 समिट’ में शामिल होने के बाद गिद्दड़बाहा पहुंच गए हैं। सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने गिद्दड़बाहा में आज दो जगह चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। इस हॉटसीट को लेकर पंजाब (Punjab News) के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

दरअसल, गिद्दड़बाहा (Gidderbaha) से लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं भाजपा (BJP) ने इस सीट से मनप्रीत बादल तो AAP ने हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को प्रत्याशी बनाया है। दावा किया जा रहा है कि यदि ‘आप’ कांग्रेस और बीजेपी को इस सीट पर करारी मात देने में सफल हो पाई तो पार्टी के लिए आगामी समय में चुनावी संभावनाएं और बेहतर हो सकेंगी।

Punjab News- गिद्दड़बाहा में CM Mann की जनसभा!

गिद्दड़बाहा सीट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शुरू से ही चुनावी कमान संभाली है। इसी क्रम में आज उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के डोडा और बलियाणा में जनसभा को संबोधित किया है। सीएम मान ने इस दौरान लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को समर्थन देने की अपील भी की है। इसके अलावा उन्होंने ‘आप’ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें विजय मंत्र देने का काम भी किया है।

हॉटसीट गिद्दड़बाहा का सियासी समीकरण

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Punjab Bypolls 2024) हो रहे हैं। इसमें गिद्दड़बाहा , डेरा बाबा नानक, बरनाला और चब्बेवाल की सीट शामिल हैं। हालांकि, ज्यादातर चर्चा गिद्दड़बाहा सीट को लेकर हो रही है और यही वजह है कि इसे हॉटसीट कहा जा रहा है। दरअसल, गिद्दड़बाहा (Gidderbaha) से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का सियासी साख दाव पर है। राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग कांग्रेस के टिकट पर गिद्दड़बाहा से ताल ठोक रही हैं। वहीं बीजेपी ने सधी चाल चलते हुए इस हॉटसीट से मनप्रीत बादल को उतारा है।

सियासी टिप्पणीकारों की मानें तो यदि गिद्दड़बाहा की सीट से ‘आप’ उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को जीत मिलती है तो इससे सीएम मान का सियासी कद और मजबूत होगा। आप उम्मीदवार की जीत से कांग्रेस नेता राजा वड़िंग की साख भी प्रभावित होगी जिससे ‘आप’ को लाभ हो सकता है। हालांकि, ये इतना आसान नहीं होगा। ऐसे में सभी 23 नवंबर की सुबह का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं ताकि हॉटसीट गिद्दड़बाहा का परिणाम जान सकें।

Exit mobile version