Sunday, November 24, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब के डेरा बाबक नानक में जमकर गरजे CM Bhagwant...

Punjab News: पंजाब के डेरा बाबक नानक में जमकर गरजे CM Bhagwant Mann कहा ‘इस बार यहां के लोगों ने..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: उपचुनाव के बाद पंजाब में बजा निकाय चुनाव का बिगुल, ‘मान सरकार’ ने जारी किया नोटिफिकेशन; जानें कब होगा मतदान?

Punjab News: राजनीति का अखाड़ा बन चुके पंजाब में विधानसभा उपचुनाव का दौर आज समाप्त हो गया है। पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Assembly Bypolls) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 3 तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत हासिल की है।

Punjab Bypolls Result 2024: CM Mann के नेतृत्व में AAP का दमदार प्रदर्शन! 3 सीटों पर जमाया कब्जा; विपक्ष की करारी हार

Punjab Bypolls Result 2024: पंजाब में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां इतिहास रचते हुए शानदार जीत हासिल कर ली है।

विधानसभा उपचुनाव के बाद CM Bhagwant Mann की खास पहल! स्वेच्छा से छोड़ा AAP प्रदेश अध्यक्ष का पद; जानें किसे मिला प्रभार?

Bhagwant Mann: पंजाब में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। विधानसभा उपचुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज डेरा बाबक नानक पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मालूम हो कि सीएम मान कलानौर में AAP प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा के पक्ष में चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों पर बात की और बीजेपी और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा (Punjab News)।

जनसभा के दौरान CM Bhagwant Mann ने क्या कहा?

सीएम भगवंत मान ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि “प्रताप बाजवा ने कैप्टन सरकार के समय PWD मंत्री रहते हुए अपने ही हलके गुरदासपुर से चंडीगढ़ के रास्ते में सबसे ज्यादा टोल प्लाज़ा लगवाए थे। लेकिन हमने राज्य में अब तक 16 टोल प्लाज़ा बंद करवा दिए हैं। जिससे पंजाबियों के एक दिन के 62 लाख रुपये बचने लग गए हैं। सरकार बनने के बाद सबसे पहले हमने विधायकों की अधिक पेंशनें बंद कीं। एक विधायक को एक पेंशन वाला कानून लाए। जबकि मुलाजिम 58 की उम्र में रिटायर होते हैं तो उन्हें एक पेंशन मिलती है, और ये विधायक 7-7 लिए घूमते थे”।

सीएम मान ने लोगों को वोट देने को कहा

मान ने आगे कहा कि “कलानौर वासियों, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा का मशीन के ऊपर पहले नंबर पर बटन है और आना भी हमने पहले नंबर पर है। बड़ी संख्या में वोट देकर आप सरकार में अपना हिस्सा डालें। ((Punjab News)) आपकी सभी मांगें हम पूरी करेंगे। हलका डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा आपके उम्मीदवार हैं, इन्हें जिताओ, ये अर्ज़ी लेकर आएंगे जिसमें काम आपके होंगे और साइन मेरे होंगे। काम तो हमने ही करने हैं, विरोधियों ने तो बस रोना ही है”।

पंजाब के 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

बता दें कि पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। मालूम हो कि इन निर्वाचन क्षेत्रों से विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गईं। उपचुनाव 13 नवंबर को होना है, और उसके नतीजें 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

Latest stories