Punjab News: पंजाब विधानसभा उपचुनाव बीतते समय के साथ बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सक्रियता ने मानों विपक्षियों को चिंतन करने पर मजबूर कर दिया है। सियासी टिप्पणीकारों की मानें तो आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब (Punjab News) की चारों विधानसभा सीटों पर कड़ी टक्कर दे रही है।
चुनावी संभावनाओं (Punjab Assembly Bypolls) को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। इसी क्रम में आज वे चब्बेवाल विधानसभा सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने कांग्रेस (Congress) नेता राजा वड़िंग पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है।
Punjab News- CM Mann ने Congress राजा वड़िंग पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज चब्बेवाल में होशियापुर के सांसद डॉ. राजकुमार के बेटे और AAP के आधिकारिक उम्मीदवार डॉ. ईंशाक के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राजा वड़िंग पर जमकर निशाना साधा।
सीएम मान ने कहा कि “राजा वड़िंग (Raja Warring) ने वैसे तो कभी मंडियों में कदम नहीं रखा। चुनाव पास आते ही उन्हें मंडियों में बैठे किसान याद आ गए। काम करने तो दूर की बात, जिनको कभी पास तक नहीं आने दिया, आज उनके पैरों को हाथ लगाते फिरते हैं।”
भगवंत मान ने चब्बेवाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि “चब्बेवाल वालों, मैं आम घरों का बेटा हूँ, सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की है। खुद खेतीबाड़ी के काम किए हैं और आम लोगों की तरह हर दुख देखा है। लोगों की दुख-तकलीफों को अच्छे से जानता हूँ। सोने के चमच मुँह में लेकर जन्म लेने वाले को क्या पता गरीब का दुख क्या होता है।”
चब्बेवाल में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कही खास बात
चब्बेवाल की पावन धरा से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ अन्य खास बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि “विधानसभा हलका चब्बेवाल के लोग बढ़िया फैसले करने वाले लोग हैं। आपके द्वारा लिए अच्छे फैसले ही हलके की तस्वीर बदलेंगे। हम आने वाले दिनों में आपके हलके को लाइब्रेरियां और UPSC के सेंटर जैसी सुविधाएं देंगे, ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करके हमारे बच्चे बड़े अफसर बन सकें।” सीएम मान ने इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद भी किया और चुनावी रणनीति बनाई। पंजाब की वर्तमान सत्तारुढ़ दल ‘आप’ का दावा है कि उनके प्रत्याशी उपचुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने के रास्ते पर बढ़ रहे हैं।