Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: CM मान के पहल से नशामुक्त बनेगा पंजाब, जानें तस्करों...

Punjab News: CM मान के पहल से नशामुक्त बनेगा पंजाब, जानें तस्करों पर कैसे कसी जाएगी नकेल?

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के तमाम शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है। सीएम मान ने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा लेने के साथ नशामुक्त राज्य के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में चल रही मान सरकार लगातार सूबे को नशामुक्त बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में आज फिर एक बार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सूबे के प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। सीएम मान ने प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे तमाम अधिकारियों को राज्य में नशे के खिलाफ लड़ाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि अब जमीनी स्तर पर नशा तस्करों पर नकेल कसी जाने की जरुरत है जिससे नशामुक्त पंजाब की ओर हमारे कदम बढ़ें और राज्य के करोड़ों लोगों की रक्षा हो सके।

सीएम मान की अहम बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य में विकास कार्यों को बढ़ावा देने की कोशिश में लगे हैं। इसी क्रम में विकास के पथ में अवरोधक बन रहे नशा जैसी जड़ को पंजाब से उखाड़ने की कोशिश जारी है। खबर है कि आज भी सीएम मान ने राज्य के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें सूबे को नशामुक्त बनाने के लिए काम करने के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम मान द्वारा राज्य में चल रहे तमाम विकास कार्यों की रिपोर्ट भी तलब की गई है। उन्होंने इस समीक्षा बैठक के जरिए सभी तरह के आवश्यक निर्देश दिए हैं जिससे की विकास कार्यों को जल्द से जल्द जनता के लिए शुरू किया जा सके।

नशामुक्त पंजाब की तैयारी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशामुक्त बनाने की तैयारी चल रही है। सीएम मान ने लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाल रहे सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है अब नशा को बढ़ावा देने वाले तस्करों पर नकेल कसने की जरुरत है। उनसे सख्ती से निपटा जाए जिससे कि इस तरह के कार्य में लिप्त अन्य अपराधियों को भी संदेश जाए। वहीं सीएम मान ने प्रशासन से आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए गांव-गांव जाने के निर्देश भी दिए हैं। उनका कहना है कि पुलिस गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुने व उनका निस्तारण करे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version