Punjab News: 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर परेड के लिए पंजाब की झांकी को रद्द कर दिया गया था जिसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पंजाब में भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस संबंध में मान सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी सरकार इस बात पर अड़ी हुई थी कि केजरीवाल और सीएम भगवंत मान की तस्वीर भी उस झांकी में होने चाहिए, जिसे नियमानुसार अनुमति नहीं दी गई। इसको लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से स्पष्ट जवाब सामने आया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कि पंजाब की किसी भी झांकी में मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल की कोई तस्वीर नहीं है। रक्षा मंत्रालय के जवाब आने के बाद से सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिर सुनील जाखड़ पर बिफर पड़े। उन्होंने भाजपा नेता जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब किस मुंह से सुनील जाखड़ पंजाबियों का सामना करेंगे।
BJP नेता पर सीएम मान का निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट जारी कर पंजाब में बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पंजाब के पक्ष में खड़ा होने की बजाय सुनील जाखड़ भाजपा के कहने पर अरविंद केजरीवाल और मुझ पर झूठे और बेतुके आरोप लगा रहे थे। अब रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। ऐसे में सुनील जाखड़ अब किस मुंह से पंजाबियों का सामना करेंगे। सीएम मान के इस सियासी बयान को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
सुनील जाखड़ ने लगाया था गंभीर आरोप
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड के लिए जाने वाली पंजाब सरकार की झाकी को शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद से झाकी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ और सीएम मान ने इसका ठिकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ा। वहीं पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस प्रकरण में पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब की झांकियों पर मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी हुई थी, इसलिए इन झांकियों को रद्द कर दिया गया।
सुनील जाखड़ के इन आरोपों पर सूबे की सियासत भी तेज हो गई और सीएम मान ने उन्हें खुला चैलेंज दे दिया था। सीएम मान की ओर से कहा गया था कि “अगर जाखड़ साबित करके दिखाएं कि 26 जनवरी की झांकी के डिजाइन में मेरी और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।” हालाकि अब रक्षा मंत्रालय की ओर से इस तरह के सभी दावों को दरकिनार कर दिया गया है जिसके बाद सीएम मान की प्रतिक्रिया आई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।