Punjab News: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव (Punjab Bypolls) की धूम है। राज्य की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कांग्रेस व बीजेपी भी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज इसी क्रम में एक बार फिर गिद्दड़बाहा का दौरा किया।
सीएम मान ने इस दौरान गुरुसर और कोटभाई में AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लों के लिए चुनावी प्रचार करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गिद्दड़बाहा में अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब (Punjab News) में विपक्ष की भूमिका निभा रही Congress और BJP पर जमकर निशाना साधा है।
Punjab News- CM Mann ने BJP और Congress पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज गिद्दड़बाहा में चुनावी जनसभा (Punjab Assembly Bypolls) को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि “कांग्रेस और बीजेपी वाले किसी भ्रम में न रहें, लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं, ना कि नेता। वह गलतफहमी दूर करने में टाइम नहीं लगाते।”
सीएम मान ने गुरुसर के नौजवानों को प्रोत्साहित करते हुए बड़ी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि “बड़ी खुशी की बात है कि गांव गुरुसर के नौजवान लड़के खुद गांव की पहरेदारी कर रहे हैं। अगर सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो, तो हम हमेशा गांववासियों की सेवा में हाजिर हैं।”
भगवंत मान ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सरकारों के पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होती, सिर्फ नियत की कमी होती है। 16 साल लोगों से उर्दू में बातें करने वाले खजाना मंत्री लोगों के काम करने की बजाय हमेशा खजाना खाली ही बताते रहे।”
AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लों को समर्थन देनी की अपील
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में गिद्दड़बाहा (Gidderbaha) से हरदीप सिंह ढिल्लों आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चुनावी प्रचार-प्रसार के क्रम में ही ‘आप’ उम्मीदवार हरदीप ढिल्लों (Hardeep Singh Dhillon) को समर्थन देने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि “वोटों का संबंध नेताओं से नहीं, बल्कि लोगों से होता है। इन लोगों ने ही 2022 में नामचीन नेताओं की जमानतें जब्त करवाई थी। आने वाली 20 नवंबर को भी गिद्दड़बाहा के लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भारी वोटों से जिताकर अहंकारियों का अहंकार तोड़ेंगे।”
सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने कोटभाई के लोगों को काम पूरा कराने का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि “गिद्दड़बाहा के गांव कोटभाई के वासियों द्वारा कुछ मांगें हमारे सामने रखी गई थीं। जिनमें से कुछ मांगें हम चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पूरी कर चुके हैं। बाकी बची हुईं मांगें चुनावों के बाद प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएंगी।”