Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार लोगों के बीच पाए जाते हैं और उनकी प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। इसी क्रम में उन्होंने निर्णय लिया है कि अब वे पंजाब (Punjab News) के जालंधर जिले में ही अपने किराए वाले मकान से सप्ताह में दो दिन सरकार चलाएंगे। दरअसल सीएम मान (CM Mann) ने जालंधर उपचुनाव के दौरान ही शहर में एक इमारत को किराए पर ले रखा था। हालाकि चुनाव बीत जाने के बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि वे अब सप्ताह में दो दिन यहीं रहेंगे और जालंधर से सरकारी काम-काज देखेंगे।
CM Mann का अहम निर्णय
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में चलने वाले सरकारी काम-काज को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सीएम मान ने बीते दिन ‘द ट्रिब्यून’ अखबार को दिए एक इटरव्यू में स्पष्ट किया कि अब वे सप्ताह में 2 दिन जालंधर से सरकारी काम-काज की देख-रेख करेंगे। सीएम मान की ओर से सरल शब्दों में स्पष्ट किया गया है कि अब सप्ताह में दो दिन सरकार जालंधर से ही चलेगी।
सीएम मान का दावा है कि इससे जनसुनवाई पर असर पड़ेगा और जालंधर के साथ आस-पास के इलाकों से आने वाले लोगों की समस्याएं आसानी से निस्तारित की जा सकेंगी। पंजाब सीएम का कहना है कि उनका नया घर अब लोगों के लिए हमेशा खुला रहेगा और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।
‘जनता ने हमें सत्ता सौंपा है’
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने इस फैसले के पीछे की खास वजह भी बताई। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “हम कोई राजा महाराजा थोड़ी हैं। हमें जनता ने सत्ता सौंपा हैं क्योंकि हम उन्हीं में से एक हैं।” सीएम मान ने ये भी कहा कि लोग हमसे इसीलिए जुड़े हैं क्योंकि हम कोई वीआईपी नेता नहीं, बल्कि आम आदमी हैं।
सीएम मान (CM Mann) का दावा है कि उनके इस फैसले से जालंधर के साथ आस-पास के जिलों से भी आने वाले लोगों का जुड़ाव आसानी से हो सकेगा और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सकेगा।