Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और ड्रग्स (Punjab Drugs) का नामो-निशान मिटाने के लिए किस कदर एक्टिव है इसमें कोई दो राय नहीं है यही वजह है कि राज्य में ड्रग बेचने वाले और ड्रग्स में फंसे लोगों पर शिकंजा कसने में पीछे नहीं है। इस सब के बीच ड्रग नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट पर भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) और पंजाब पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है और ऐसे में करोड़ों माल की जब्ती हुई है। इसके साथ ही कैश भी बरामद किए गए हैं। इस बात की जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा।
बड़े ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
डीजीपी पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए लिखा, “एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (#एएनटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में चल रहे एक बड़े ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। समन्वित छापेमारी के बाद दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे क्षेत्र में हवाला के जरिए ड्रग नेटवर्क चला रहे थे और मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे थे।”
ये चीजें हुई बरामद
बरामद किए हुए सामग्री की जानकारी देते हुए डीजीपी पुलिस ने कहा, “बरामदगी: 1 किलो हेरोइन, 381 ग्राम चरस, 1 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल, 62 जिंदा कारतूस, ₹ 48.7 लाख ड्रग मनी, 262 ग्राम सोना और बहुत कुछ।”
Punjab को ड्रग मुक्त बनाने के लिए CM Mann का निर्देश
इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने यह भी बताया कि तकरीबन और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए उन्नत तरीके से जांच की गई है जो जटिल अपराधिक नेटवर्क से निपटने और माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार हमारे राज्य को ड्रग मुक्त बनाने के लिए एएनटीएफ के रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
Punjab के लोगों के लिए सराहनीय कदम
निश्चित तौर पर पंजाब सरकार के इस कदम से राज्य में शांति और ड्रग मुक्त माहौल बन सकता है। मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट पर शिकंजा निश्चित तौर पर पंजाब के लोगों के बीच शांति व्यवस्था को स्थापित करने के लिए पुलिस की सराहनीय कदम है और यह जनता के हित में है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।