Punjab News: बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन और BJP सांसद Kangana Ranaut किसान आंदोलन पर दिए गए विवादित बयान को लेकर लगातार चर्चा में है। उन्होंने इंटरव्यू में पंजाब को बांग्लादेश बनाने की प्लानिंग सहित किसान आंदोलन में लाशें और रेप को लेकर भी बेबाक हुई जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं इस सबके बीच अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) भी अपनी चुप्पी थोड़ी है और बीजेपी को कंगना पर लगाम लेने की नसीहत दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से एक बार फिर कंट्रोवर्सी क्वीन आई चर्चा में।
CM Mann ने कहीं पंजाबियों को लेकर ये बात
मीडिया के साथ बातचीत में कम मां ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को कंगना राणावत जैसे अपने विवादास पद सांसदों पर लगाम लगानी चाहिए जो अपने जहरीले बयानों से देश का माहौल खराब कर रहे हैं कम मां इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण पर ध्यान देने की बजाय कंगना अपनी बुनियादी बयानों से पंजाबियों की भावनाओं को बार-बार ठेस पहुंचा रही है।
BJP Kangana Ranaut को पार्टी से बर्खास्त करें
पंजाब के सीएम ने आगे कहा कि वह अब सार्वजनिक जीवन में नहीं है मंडी के लोगों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए चुना है ना कि ऐसे बेगुन याद बयान देने के लिए जिससे समाज में और स्थिरता पैदा हो या किसी को ठेस पहुंचे अगर बार-बार इसे उनके निजी बयान कहना चाहती है तो उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए।
क्या कहा था Kangana Ranaut ने Farmer Protest पर
कंगना रनौत हाल ही में एक इंटरव्यू में यह कहती हुई नजर आई कि पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता और यहां जो किसान आंदोलन चल रहे थे वह लंबी प्लानिंग थी। अमेरिका और चीन जैसे बाहरी तत्व का भी इसमें हाथ था। यहां लाशें लटकी हुई थी रेप हो रहे थे। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी और भाजपा ने उनके इस बयान को पर्सनल बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं अब सीएम भगवंत मान ने इस पर करारा वार किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।