Punjab News: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार ने मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत सरकार की ओर ऐलान किया गया है कि सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) की तैनाती राज्य के विभिन्न सड़कों पर की जाएगी जिससे की सड़क एक्सीडेंट को रोका जा सके। खबर है कि इसके गठन के बाद शराब पीकर, लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और साथ ही आधुनिक उपकरणों से लैस कई गश्ती वाहनों को दुर्घटना रोकने के लिए तैनात किया जाएगा। बता दें कि इस ऐलान के बाद पंजाब भारत में सड़क सुरक्षा बल का गठन करने वाला पहला राज्य बनेगा।
पंजाब सरकार का अहम ऐलान
पंजाब सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत राज्य में यातायात को व्यवस्थित करने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) का गठन करने की घोषणा की गई है। पंजाब मुख्यमंत्री दफ्तर के आधिकारिक हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य में एसएसएफ का गठन कर रही है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि सरकार लोगों की जान बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस संबंध में हरसंभव कोशिश की जा रही है।
दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
पंजाब में सड़क सुरक्षा बल की तैनाती के साथ मार्ग दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सकेगा। दावा किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा बल राज्य की तैनाती के साथ ही राज्य के लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सकेगा। बता दें कि पंजाब कैबिनेट के एक आंकड़े के तहत राज्य में 65% सड़क मौतें राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर होती हैं। पिछले वर्ष भी मार्ग दुर्घटनाओं का आंकड़ा 500 के पार रहा था जिसमें लगभग 4000 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। इसी क्रम में ये भी दावा किया गया कि ज्यादातर मार्ग दुर्घटनाएं शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच ही होती हैं जब इन सड़कों पर पुलिस नहीं होती। ऐसे में सड़क सुरक्षा बल की तैनाती के बाद इन घटनाओं पर रोक लगाने का दावा किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।