Home देश & राज्य पंजाब पंजाब को चिकित्सा हब बनाने की तैयारी में CM मान, 5 नए...

पंजाब को चिकित्सा हब बनाने की तैयारी में CM मान, 5 नए मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पतालों में इन सुविधाओं को देंगे

Punjab News: पंजाब सरकार के 'विकास क्रांति' रैली को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि गणतंत्र दिवस से पहले सभी अस्पतालों में एक्स-रे मशीन लगा दी जाएगी। वहीं राज्य में अगले वर्ष 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय भी लिया गया है।

0
punjab news
punjab news

Punjab News: पंजाब सरकार राज्य में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से सजग नजर आ रही है। सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी सुधार किए जा रहे है जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसी कड़ी में सूबे के होशियारपुर से शुरु की गई ‘विकास क्रांति’ रैली में सीएम मान ने़ कई बड़े ऐलान किए। इसके तहत होशियारपुर के लिए 867 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई तो वहीं गणतंत्र दिवस से पहले राज्य के सभी अस्पतालों को एक्स-रे मशीन से लैस करने की बात कही गई है। सरकार ने ये भी कहा है कि राज्य में अगले वर्ष 5 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे।

पंजाब सरकार की विकास क्रांति रैली

पंजाब सरकार ने शनिवार को सूबे में विकास क्रांति रैली का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ‘आप’ राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजदू रहे थे। अब पंजाब सरकार ने इस संबंध में सीएम दफ्तर के आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी दी है। सीएमओ पंजाब की ओर से कहा गया है कि लोगों ने ‘विकास क्रांति’ रैली में भाग लेकर राज्य सरकार की जन-समर्थक योजनाओं पर व्यापक प्रतिक्रिया दी है। पंजाब सरकार का दावा है कि ये रैली सूबे में विकास के क्षेत्र में क्रांति लाएगी जिसका लाभ व्यापक तौर पर सूबे के आम लोगों को होगा।

https://twitter.com/CMOPb/status/1726464065894244723

मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगले वर्ष राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। वहीं सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को लेकर ऐलान किया है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले सभी अस्पतालों में एक्स-रे मशीन लगा दी जाएगी। सरकार का कहना है कि ऐसा करने से मरीजों को मिलने वाली सुविधा में इजाफा होगा और उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पडे़गा।

पंजाब सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि राज्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी उचित इंतेजाम किए जाएंगे। इसके तहत 8 हाई-टेक सेंटर खोलने की तैयारी है जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं को लिए ट्रेनिंग दिया जा सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version