Home देश & राज्य Punjab News: मणिपुर में फंसे छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए...

Punjab News: मणिपुर में फंसे छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए CM मान ने उठाया बड़ा कदम, जारी किया टोल फ्री नंबर

0
Punjab News

Punjab News: देश के उत्तरपूर्वी राज्य मणिपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपने लोगों को औऱ छात्रों को वहां से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में अब पंजाब का भी नाम शामिल हो गया है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मणिपुर में फंसे हुए अपने छात्रों के लिए गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि वे मणिपुर में फंसे हुए अपने छात्रों को वहां से सुरक्षित लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मणिपुर में फैली हिंसा के चलते वहां कई पंजाबी भी फंस गए हैं, जिनमें से एक राहुल कुमार आज पंजाब सरकार की पहल से लौट रहा है। कोई भी पंजाबी छात्र जो वहां फंसा हुआ है वह इस मेल आईडी sahotramanjeet@gmail.com और इस नंबर 9417936222 पर संपर्क कर सकता है… सरकार आपके साथ है।‘

ये भी पढ़ें: Khargone Bus Accident: खरगोन में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत…शिवराज सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

छात्रों ने बताया कैसा था हाल

वहीं, मालूम हो बाकी राज्यों के छात्र भी वापस अपने गृह राज्य जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐस में वहां से लौट रहे छात्रों का कहना है कि मणिपुर में हिंसा के बीच हालात लगातार खराब होते जा रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों के हॉस्टल में सेना द्वारा सुरक्षा तो दी जा रही थी, मगर इसके बाद भी उन्हें हमेशा डर बना रहता था।

सामान्य हो रहे हैं हालात

उधर, मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। भारतीय सेना ने पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाल रखा है। ऐसे में अब किसी भी तरह की हिंसा का खबर नहीं आ रही है। इसी को लेकर सभी जिलों में लागू कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी जा रही है। ऐसे में एक अधिकारी ने बताया है कि बुधवार सुबह 5 बजे से चार घंटे के लिए कर्फ्यू में छूट दी गई है। वहीं, मणिपुर के हालात जैसे-जैसे सामान्य हो रहे हैं, वैसे-वैसे राहत शिविरों में ठहरे हुए लोगों को ट्रांसफर करने का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को करीब 6000 लोगों को ट्रांसफर किया गया।

ये भी पढ़ें: Election 2023: कर्नाटक समेत इन 4 राज्यों में कल होगा मतदान, यहां जानिए पूरा सियासी समीकरण

Exit mobile version