Home ख़ास खबरें Punjab News: रोजगार के क्षेत्र में पंजाब सरकार का सराहनीय कदम, मंत्री...

Punjab News: रोजगार के क्षेत्र में पंजाब सरकार का सराहनीय कदम, मंत्री रवजोत सिंह ने निगम कार्यालय में 85 लोगों को बांटा अपॉइंटमेंट लेटर; जानें डिटेल

Punjab News: रोजगार के क्षेत्र लगातार नए आयाम छू रही है। जिससे पंजाब के लोगों को काफी नौकरी में नए नए अवसर मिल रहे है।

0
Punjab News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Punjab News: मिशन रोजगार के तहत पंजाब सरकार लगातार युवाओं को नियुक्ति पत्र के माध्यम से लोगों को रोजगार प्रदान कर रही है। इसी बीच स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने बीते दिन यानि 7 दिसंबर को नगर निगम में 85 लोगों को नियुक्ति पत्र सौपा और अपनी खुशी जाहिर की, इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को और अधिक रोजगार उपलब्ध के लिए प्रतिबद्ध है। जानकारी के मुताबिक मंत्री ने 19 कार्यपालक पदाधिकारी, 18 को नियुक्ति पत्र वितरित किया (Punjab News)।

पंजाब सरकार ने अभी तक 51000 से अधिक नियुक्ति पत्र का वितरण

स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आप सरकार के कार्यकाल में लगभग 51000 व्यक्तियों को सरकारी नौकरियाँ प्रदान की गईं। बता दें कि पंजाब में आप सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही सीएम भगवंत मान लगातार रोजगार के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक अभी तक पंजाब सरकार ने 50000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है।

नियुक्ति पत्र सौपते हुए स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने क्या कहा – Punjab News

बताते चले कि नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पंजाब के सामाजिक और आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सफलता प्राप्त करने और अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत और समर्पण आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनकी मदद से आम लोगों को फायदा हो सके और किसी भी प्रकार की किसी को समस्या न हो। बता दें इस दौरान पंचाब के कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे (Punjab News)।

Exit mobile version