Punjab News: CM Bhagwant Mann के OSD राजबीर घुम्मन को कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए SAD यानि शिरोमणि अकाली दल के नेता Bikram Singh Majithia को फटकार लगाई है। दरअसल बिक्रम सिंह मजीठिया ने OSD राजबीर घुम्मन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि कोर्ट ने साफ कहा कि मजीठिया को राजबीर घुम्मन के खिलाफ बयान देने से बचना चाहिए। बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजीठिया ने CM Bhagwant Mann के ओएसडी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। चलिए आपको समझाते है कि क्या है पूरा माजरा (Punjab News)।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक इस विवाद की शुरूआत इसी महीने 6 अक्टूबर को हुई। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया से सवाल पूछा गया कि सीएम के करीबी लोगों को सीएमओ से निकाला जा रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए मजीठिया ने सीएम मान के ओएसडी का नाम लेते हुए कहा था कि “उनका परिवार कनाडा का नागरिक है (Punjab News)।
हवाला के जरिए करोड़ों रूपये आस्ट्रेलिया और कनाडा भेजे गए है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि ओएसडी के खिलाफ एलओसी जारी किया जाए”। इसके अलावा खुद उन्होंने यह बयान सोशल मीडिया पर जारी किया था। वहीं इस घटना पर अब कोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ओएसडी राजबीर घुम्मन ने कोर्ट में दायर की थी याचिका
बताते चले कि ओएसडी राजबीर घुम्मन ने मजीठिया के खिलाफ कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने Bikram Singh Majithia को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें सार्वजनिक जगहों पर ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, और ऐसे बयानों पर तुरंत रोक लगाना चाहिए। कोर्ट ने आगे कहा कि ऐसे बयान राजबीर सिंह की छवि को नुकसान पहुंचा रहे है। मानहानि का केस दायर करने से पहले भी राजवीर ने मजीठिया को नोटिस जारी किया था और 48 घंटों के अंदर माफी मांगने के लिए कहा था। (Punjab News) हालांकि मजीठिया ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद राजवीर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।