Home देश & राज्य Punjab News: CM Mann के सार्थक कदम से कम हुआ मार्ग दुर्घटना...

Punjab News: CM Mann के सार्थक कदम से कम हुआ मार्ग दुर्घटना में मौत का आंकड़ा, जानें कैसे बच रही नागरिकों की जिंदगी?

Punjab News: पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की तैनाती के बाद मार्ग दुर्घटना में होने वाली मौतों में 25% की गिरावट दर्ज की गई है। SSF अपनी तत्परता से आम नागरिकों के जीवन की रक्षा कर रहा है।

0
punjab news
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann & SSF Police

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देशानुसार प्रशासन काबिले तारीफ काम करता नजर आ रहा है। इसी क्रम में नशा मुक्ति अभियान से लेकर अन्य कई तरह की योजनाओं पर तीव्र गति से काम चल रहा है। प्रशासन का एक हिस्सा सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के रूप में आम नागरिकों के जीवन की रक्षा भी कर रहा है।

पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सूबे के विभिन्न हिस्सों में SSF की तैनाती के बाद व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है। दावा किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा फोर्स की तत्परता के कारण पंजाब (Punjab News) में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 25% की गिरावट दर्ज की जा रही है। SSF की टुकड़ियां मार्ग दुर्घटना की चपेट में आने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उन्हें इलाज मुहैया करा रही हैं और उनके बहुमूल्य जीवन की रक्षा भी कर रही हैं।

मार्ग दुर्घटना में होने वाली मौत पर लगाम

पंजाब सरकार ने देश के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए पहली बार सड़क सुरक्षा फोर्स का सफल गठन कर उन्हें सड़कों पर तैनात किया। पंजाब में ‘मान सरकार’ द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर खूब सुर्खियां बनीं और सबने इस कदम की तारीफ भी की। अब SSF की तैनाती का सार्थक परिणाम भी सामने आने लगा है।

पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की तैनाती होने से मार्ग दुर्घटना में होने वाली मौतों में 25% की गिरावट दर्ज की गई है। SSF अपनी तत्परता के बल पर लगातार मार्ग दुर्घटना की चपेट में आने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचा कर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा रही है। दावा किया जा रहा है कि मान सरकार के इस कदम से राज्य के आम नागरिकों की बहुमूल्य जिंदगियाँ बच रही हैं।

SSF को मिलीं हाई-टेक गाड़ियां

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में तैनात सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवानों के लिए मान सरकार ने कई खास इंतजाम किए हैं। मान सरकार ने SSF कर्मियों को 144 हाई-टेक गाड़ियां उपलब्ध कराई हैं जो कि अलग-अलग तरह के आधुनिक तकनीक से लैस हैं।

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 5000 पुलिसकर्मियों को भी SSF के रूप में तैनात किया गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात SSF ने खुद भी सड़क हादसे मे घायल 4254 लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सेवा दी है। दावा किया जा रहा है कि ‘मान सरकार’ का ये कदम निश्चित रूप से सराहनीय है और जनता इससे प्रत्यक्ष रूप से लाभवान्वित हो रही है।

Exit mobile version