Home ख़ास खबरें Punjab News: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने शुरू की वन टाइम...

Punjab News: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने शुरू की वन टाइम सेटलमेंट योजना, जानें पंजाब के लोगों को कैसे मिलेगा फायदा?

Punjab News: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास कर रही है।

0
Punjab News
Harbhajan Singh ETO

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने में हर संभव प्रयास कर रही है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधा तक लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी बीच पंदाब के बिजली और PWD मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बीते दिया यानि 24 सितंबर को वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरूआत की है। इससे प्रदेश वासी अपना लंबित बिजली का बकाया बिल को जमा कर सकते है।

PSPCL द्वारा शुरू की गई यह खास पहल

बता दें कि पंजाब सरकार और पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड ने मिलकर इस योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत बिजली उपभोक्ता 22 दिसंबर 2024 तक लंबित बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कुछ आसान शर्तों को लागू किया गया है ताकि उपभोक्ता आसानी से अपना लंबित बिजली बिल जमा कर सकें(Punjab News)।

क्या है नियम?

ओटीएस यानि वन टाइम सेटलमेंट के तहत लंबित चूक राशि पर 9 प्रतिशत का साधारण ब्याज और अदालती मामलों में शामिल होने वाले उपभोक्ताओं पर 10 प्रतिशत का कंपाउंड इंटरेस्ट लगाया जाएगा। मालूम हो कि अभी 18% चक्रवृद्धि ब्याज है। इसके अलावा, छह महीने से कम अवधि के लिए निश्चित शुल्क माफ कर दिया जाएगा और छह महीने से अधिक की अवधि के लिए केवल छह महीने का निश्चित शुल्क लगाया जाएगा।

पंजाब के लोगों को कैसे होगा फायदा

गौरतलब है कि इस योजना की शुरूआत का मकसद उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि का भुगतान करने को लेकर उन्हें प्रोत्साहित करना है। सबसे खास बात यह है कि अदालत में लंबित मामलों वाले उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकते है, और मामले का निपटारा पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर किया जाएगा। भगवंत मान सरकार की अगुवाई में राज्य लगातार नए आयाम छू रहा है। मालूम हो कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है।

Exit mobile version