Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) पंजाब ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि पंजाब के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्याधन स्कॉलरशिप योजना शुरू हो गई है। इसके लिए अपने-अपने जिला में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक करें ताकि हर मेधावी छात्र इसका फायदा उठा सके।
किसे मिल सकता है इस स्कॉलरशिप का फायदा
स्कॉलरशिप की बात करें तो इसका फायदा बोर्ड परीक्षा में 80% लाने वाले छात्रों को मिलने वाला है। इसके अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्लूएसएन) भीइस स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए उन्हें 70% मार्क्स की जरूरत है। जहां तक इस योजना की बात करें तो इसके लिए वहीं छात्र योग हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख से कम है।
क्या है इस योजना का मकसद
इस स्कॉलरशिप का मकसद बच्चों को अपने करियर और पढ़ाई के लिए जागरूक करना है। गरीब छात्रों की मदद हो सके और पैसे की कमी की वजह से वो अपनी पढ़ाई ना छोड़े। इतना ही नहीं मेधावी छात्रों को 2 साल के लिए डिग्री या फिर पढ़ाई के लिए 10000 के लेकर 75000 तक स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा ताकि वह अपने सपने और करियर को एक नया आयाम दे सके।
यहां जानिए क्या है अंतिम तारीख
विद्याधन स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन भर सकते हैं जो काफी आसान प्रक्रिया है और इसमें किसी तरह की दुविधा होने पर स्टूडेंट हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं जो उनकी पूरी मदद करेंगे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि वह अपने-अपने जिला में इस स्कॉलरशिप को लेकर जागरूकता फैलाएं ताकि छात्र इससे वंचित न रह सके। इस स्कॉलरशिप फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। ऐसे में मेधावी छात्र इससे पहले यह फॉर्म भर ले।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।