Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: संसद में Gurmeet Singh Meet Hayer का जोरदार भाषण, सड़क...

Punjab News: संसद में Gurmeet Singh Meet Hayer का जोरदार भाषण, सड़क दर्घटना पर कही ऐसी बात की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कायल; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर संग गुरुद्वारा विभोर साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री, मत्था टेक कर की प्रार्थना; देखें तस्वीर

Bhagwant Mann: रूपनगर जिले में स्थित नंगल शहर में आज सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद थी। इसका वजह था मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का नंगल दौरा। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नंगल दौरे के दौरान गुरुद्वारा विभोर साहिब में मत्था टेका है।

Punjab News: पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और और संगरूर से आप के मौजूदा सांसद Gurmeet Singh Meet Hayer का संसद में एक भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पंजाब सरकार और सांसद जी की जमकर तारीफ कर रहे है। दरअसल संसद का सत्र शुरू था इसी बीच Gurmeet Singh Meet Hayer ने संसद में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने सड़क दुर्घटना में हो रही मृत्यु पर ध्यान केंद्रित किया जिसका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए आपको समझाते है कि क्या है पूरा माजरा।

Gurmeet Singh Meet Hayer ने संसद में सड़क दुर्घटना का उठाया मुद्दा

संसद सत्र के दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटना में हुई मौतों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “पिछले 10 साल में तकरीबन 15 लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो गई है, और प्रतिदिन की बात करें तो तकरीबन इससे 400 लोगों की मौत हो रही है, माननीय मंत्री जी पंजाब में पिछले एक साल में सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर 47 प्रतिशत कम हुआ है (Punjab News)।

उसका कारण यह है कि हमने पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स गठित की है। जिससे सड़क दुर्घटना 47 प्रतिशत कम हो गया है। मैं माननीय मंत्री जी से सवाल करना चाहता हूं कि क्या केंद्र सरकार भी आने वाले समय में कोई ऐसी डेडिकेटेंड फोर्स का गठन करेगी जिससे सड़क दुर्घटना कम हो सकें”। जिसका वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने पंजाब सरकार को सराहा – Punjab News

Gurmeet Singh Meet Hayer के सवाल पर सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि “जो राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना के लिए कानून बनाती है उसको स्टेट लिस्ट कहा जाता है, वहीं जो भारत सरकार द्वारा कानून बनाया जाता है उसे सेंट्रल लिस्ट कहा जाता है। मैं पंजाब सरकार को इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगा उन्होंने काफी सकारात्मक प्रयास किया”।

Latest stories