Home देश & राज्य पंजाब Punjab News: पंजाब में भीषण कोहरे का कहर, बदल गई स्कूलों की...

Punjab News: पंजाब में भीषण कोहरे का कहर, बदल गई स्कूलों की टाइमिंग; यहां देखें नया शेड्यूल

Punjab News: पंजाब सरकार ने राज्य में बढ़ते कोहरे को देखते हुए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: देश के विभिन्न राज्यों में मौसम तेजी से करवटे बदल रहा है। ऐसे में कहीं भीषण कोहरे का कहर नजर आ रहा है तो कई राज्य बारिश की चपेट में हैं। पंजाब में इन दिनों कोहरा बढ़ता नजर आया है और लोगों के इससे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सूबे के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस मामले का संज्ञान लेकर राज्य में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला लिया है। शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक अब राज्य के सभी स्कूल सुबह 9:30 पर खुलेंगे। वहीं सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में छुट्टी का समय 3:30 बजे होगा।

इन पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया फैसला

पंजाब सरकार राज्य में बढ़ती सर्दी को लेकर पहले ही सतर्क नजर आ रही है। शासन की ओर से निर्देश जारी कर स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव करने की बात कही गई है। इसके तहत अब राज्य के स्कूल सुबह 9:30 बजे खुलेंगे जबकि इन स्कूलों में छुट्टी की टाइमिंग 3:30 बजे होगी। शासन की ओर से छात्रों व विद्यालय के सभी स्टॉफ की सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। शासन का कहना है कि ये आदेश 4 दिसंबर यानी सोमवार से लागू होकर 23 दिसंबर शनिवार तक चलेगा। इस दौरान सभी प्राइमरी, मिडल, हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों इस तय समय पर ही संचालित होंगे।

तेजी से बदल रहा पंजाब का मौसम

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल व कश्मीर से सीमा साझा करने वाले पंजाब में मौसम तेजी से करवटे बदल रहा है। ऐसे में राजधानी चंडीगढ़ के साथ पटियाला, लुधियाना, अमृतसर व राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान गिरता नजर आया है। वहीं हलवारा, बठिंडा, रूपनगर, मोहाली के साथ आदमपुर व अन्य हिस्सों में भी हवाओं की रुख बदला है। इसके परिणाम स्वरुप राज्य में भीषण कोहरा देखने को मिल रहा है। पंजाब सरकार का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शासन ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया है। ऐसे में जो भी स्कूल शासन के आदेश उल्लंघन करते पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version