Home ख़ास खबरें Punjab News: रोजगार के क्षेत्र में भगवंत मान सरकार का अहम फैसला,...

Punjab News: रोजगार के क्षेत्र में भगवंत मान सरकार का अहम फैसला, पंजाब कौशल विकास मिशन के तहत 20 विभिन्न उद्योगों के बीच MoU साइन; जानें डिटेल

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार रोजगार के क्षेत्र में लगातार नया आयाम छू रही है।

0
Punjab News
Bhagwant mann

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार रोजगार के क्षेत्र में लगातार नया आयाम छू रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके। जिसके देखते हुए कई प्रकार की योजना भी चलाई जा रही है। इसी बीच पंजाब के रोजगार, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है (Punjab News)।

कौशल विकास विकास मंत्री ने दी जानकारी

आपको बता दें कि रोजगार, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“बधाई हो DEGSDT पंजाब में 50K नौकरियां पैदा करने के लिए 20 उद्योगों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर तक पहुंचने के लिए। राज्य भर में 750 उम्मीदवारों के साथ 23 प्रशिक्षण केंद्रों का भी उद्घाटन किया और सीएक्सओ मीट के दौरान World Skills Competition के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया”।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा 20 विभिन्न उद्योगों और उद्योग संघों के साथ समझौतों को अंतिम रूप दिया गया है। इस अभियान से पंजाब को नौकरियाँ, औद्योगिक विकास और राजस्व सृजन जैसे कई लाभ मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसके जरिए युवाओं को हजारों नौकरियां मिलेंगी।

रोजगार सृजन के लिए मान सरकार की खास पहल

आपको बता दें कि पंजाब में मान सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अलग- अलग तरह की योजना ला रहा है जिससे युवाओं विभिन्न- विभिन्न क्षेत्रों में कुशल बनाया जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले सीएम भगवंत मान ने कई उद्योगपतियों से मुलाकात की है। वहीं माना जा रहा है कि कुछ महीनों में कई कंपनिया पंजाब में अपना प्लांट लगाएंगी जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पंजाब सरकार के भी इससे फायदा होगा। इसके अलावा पंजाब सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में भी पंजाब के लोगों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है।

Exit mobile version