Home ख़ास खबरें Punjab News: पंजाब सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में अहम फैसला, सरकारी...

Punjab News: पंजाब सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में अहम फैसला, सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए सुरक्षित बस सेवा उपलब्ध; जानें डिटेल

Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। पंजाब में शिक्षा को बेस्ट बनाने की कोशिश की जा रही है।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब सरकार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली एजुकेशन मॉडल की तरह पंजाब में भी शिक्षा के लेवल को बेस्ट बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं भगवंत मान सरकार का पहल का ही असर है कि अब लड़कियों के लिए दूर जाना अभिशाप नहीं अब बलिदान हो गया है। छात्राओं के लिए अब लंबी दूरी के लिए स्कूल जानें के लिए अब किसी भी प्रकार की समस्या न हो, और वह आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें (Punjab News)।

आप पंजाब ने एक्स हैंडल पर दी जानकारी

आपको बता दें कि आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि

“पंजाब में अब दूरी नहीं शिक्षा में बाधा!सरकारी स्कूलों में बस सेवाओं के साथ, लड़कियां अब सुरक्षित और आत्मविश्वास से स्कूलों तक यात्रा कर रही हैं “। पंजाब से हमारा मतलब यही है। गौरतलब है कि भगवंत मान सरकार की अगुवाई में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार की उपलब्धि

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। पंजाब सरकार ने ‘स्कूल ऑफ़ एमिनेंस’ स्थापित करने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि स्कूल ऑफ एमिनेंस में अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रयोगशालाएं और खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। सबसे खास बात यह है कि पंजाब पहला ऐसा राज्य है, जहाँ स्कूलों में सुरक्षा तैनात की गई है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के 12126 स्कूलों में वाई-फाई सिस्टम स्थापित किया गया है। गौरतलब है कि मान सरकार की अगुवाई में पंजाब शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है।

Exit mobile version