Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या में भारी...

Punjab News: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या में भारी कमी! CM Bhagwant Mann का ये खास प्रयास ला रहा रंग

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann ने ‘जैन भागवती दीक्षा महोत्सव’ में दर्ज कराई उपस्थिती! सार्वजनिक मंच से किया अस्पताल निर्माण से जुड़ा ऐलान

CM Bhagwant Mann: पंजाब के डेराबस्सी में स्थित मुबारिकपुर में आज 'जैन भागवती दीक्षा महोत्सव' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जैन समुदाय की ओर से किया गया।

Punjab News: संगठित अपराध के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती! बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर पुलिस ने कसी नकेल; कई गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त रुक अपना रही है। इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों से निपटने के निर्देश दिए जाते रहे हैं।

Punjab News: बाल विवाह को अंजाम देने वालों की खुली पोल! जानें कैसे बच्चों के अधिकार की लड़ाई लड़ रही मान सरकार?

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक अलग जंग छेड़ रखी है। बाल विवाह (Child Marriage) भी उनमें से एक है। भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार लगातार बच्चों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह कराने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

Punjab News: पंजाब में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवा, बढ़ेगा रोजगार! ‘मान सरकार’ के इस खास पहल से युवाओं को मिलेगा लाभ

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। मान सरकार के अंतर्गत चलने वाले पंजाब कौशल विकास मिशन (PSDM) और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौता हुआ है।

Punjab News: सर्दी दस्तक दे चुकी है। बदलते मौसम के कारण अब धुंध और कोहरा आम तौर पर सड़कों पर छाया नजर आएगा। कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है। हालांकि, पंजाब (Punjab News) वासियों के लिए इस संदर्भ में एक राहत भरी खबर सामने आई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देश पर राज्य में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की तैनाती की गई है। पंजाब के विभिन्न हिस्सों में तैनात एसएसएफ लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 8 महीनों में एसएसएफ ने सड़क पर बेहद अच्छे तरह से मोर्चा संभाला है। यही वजह है कि हाईवे पर होने वाली घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 45.55 प्रतिशत की कमी आई है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रयास रंग ला रहा है। इसके पीछे सड़क दुर्घटना की चपेट में आने वाले लोगों का जीवन बचने से जुड़ा तर्क दिया जा रहा है।

Punjab News: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या में भारी कमी!

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 महीने में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) ने सड़क दुर्घटना में घायल हजारों लोगों की जिंदगी बचाई है। 1 फरवरी से 31 अक्टूबर 2023 तक मार्ग दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 1686 थी। वहीं एसएसएफ की तैनाती के बाद 1 फरवरी से 31 अक्टूबर 2024 तक मृतकों की संख्या 918 दर्ज की गई है। ऐसे में यदि फरवरी से अक्टूबर 2023 और फरवरी से अक्टूबर 2024 की तुलना करें तो मृतकों की संख्या में 45.55 फीसदी कमी आई है। एसएसएफ द्वारा बचाए गए लोग किसी के घर का चिराग तो किसी के लिए दो वक्त की रोटी की उम्मीद हैं।

जनवरी 2024 में हुआ SSF का गठन

भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जनवरी 2024 में सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया था। ऐसा करने वाले पंजाब देश का पहला राज्य बना था। इस खास उपलब्धि और शुरुआत के लिए पंजाब सरकार की भर-भरकर प्रशंसा हुई।

बीतते समय के साथ एसएसएफ की तैनाती भी बढ़ी। वर्तमान में इस खास फोर्स के पास 100 से ज्यादा वाहन हैं। एसएसएफ के जवान पंजाब के हाइवे सड़कों पर औसतन हर 30 किमी पर तैनात हैं। ये जवान मार्ग दुर्घटना की चपेट में आने वाले घायलों की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। एसएसएफ ये सुनिश्चित करती है कि घायलों को घटना के 15 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि उन्हें प्राथमिक उपचार मिल सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories