Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: क्या अमृतसर में बनने जा रहा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास? जानें...

Punjab News: क्या अमृतसर में बनने जा रहा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास? जानें डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann ने ‘जैन भागवती दीक्षा महोत्सव’ में दर्ज कराई उपस्थिती! सार्वजनिक मंच से किया अस्पताल निर्माण से जुड़ा ऐलान

CM Bhagwant Mann: पंजाब के डेराबस्सी में स्थित मुबारिकपुर में आज 'जैन भागवती दीक्षा महोत्सव' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जैन समुदाय की ओर से किया गया।

Punjab News: संगठित अपराध के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती! बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर पुलिस ने कसी नकेल; कई गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त रुक अपना रही है। इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों से निपटने के निर्देश दिए जाते रहे हैं।

Punjab News: बाल विवाह को अंजाम देने वालों की खुली पोल! जानें कैसे बच्चों के अधिकार की लड़ाई लड़ रही मान सरकार?

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक अलग जंग छेड़ रखी है। बाल विवाह (Child Marriage) भी उनमें से एक है। भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार लगातार बच्चों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह कराने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।

Punjab News: पंजाब में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवा, बढ़ेगा रोजगार! ‘मान सरकार’ के इस खास पहल से युवाओं को मिलेगा लाभ

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। मान सरकार के अंतर्गत चलने वाले पंजाब कौशल विकास मिशन (PSDM) और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौता हुआ है।

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में बहुत जल्द अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खुल सकता है। इसकी जानकारी भारत के पूर्व राजदूत डॉ तरनजीत सिंह संधू ने दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास अमृतसर में बनाया जा सकता है। आपको बता दें, डॉ. संधू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की और उसके बाद इसका खुलासा किया।

अमृतसर में खुल सकता है अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

आपको बता दें, डॉ. संधू को नवंबर 2023 में अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका के सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का श्रेय दिया गया था। यहां वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला सात साल पहले 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिया था।इससे पहले डॉ. संधू को 1992 में यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास खोलने का सम्मान मिला था।

विदेश मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है

आपको बता दें, दोनों देशों में नए वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारत में दो नए वाणिज्य दूतावास खोले जाने हैं। जिसमें से एक अमृतसर में खुल सकता है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “अमृतसर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खुलने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को यहां से वीजा लेने में कई सुविधाएं मिलेंगी और व्यापारी अपना कारोबार बढ़ा सकेंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भारत में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का प्रस्ताव है। विदेश मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि अमृतसर में एक खोला जा सकता है।

कनेक्टिविटी बढ़ाने की चर्चा

इस बीच, डॉ. संधू ने उनसे श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमृतसर से कार्गो सेवाएं शुरू करने और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी चर्चा की है।अगर ऐसा होता है तो बेहतर कनेक्टिविटी से अमृतसर की विकास क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी, इससे लोगों की आय में भी वृद्धि होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories