Home ख़ास खबरें Punjab News: जालंधर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! 5 कुख्यात अपराधियों को...

Punjab News: जालंधर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! 5 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 अवैध हथियार बरामद; जानें डिटेल

Punjab News: जालंधर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि जालंधर पुलिस ने 5 कुख्यात अपराधियों को दिर गिरफ्तार कर लिया है।

0
Punjab News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Punjab News: जालंधर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि जालंधर पुलिस ने 5 कुख्यात अपराधियों को दिर गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी जानकारी

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक बड़ी सफलता में, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हॉट चेज़ और क्रॉस-फायरिंग के बाद दो लोगों को पकड़ लिया, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। (Punjab News) उनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे कुल गिरफ्तारी संख्या 5 हो गई।

गिरोह को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कनाडा स्थित हैंडलर सहित चार अतिरिक्त संदिग्धों को नामांकित किया गया वहीं इन लोगों के पास 3 अवैध हथियार बरामद हुए है। PunjabPoliceInd माननीय मुख्यमंत्री भगवंतमान के निर्देशानुसार संगठित अपराध गिरोह को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है”।

अपराधी और पुलिस के बीच हुई फायरिंग

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, उसी दौरान वह बाइक पर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को देख कर अपराधियों ने गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से दोनो जख्मी हो गए। मालूम हो कि पुलिस ने तीन अवैध हथियार इन अपराधियों से पकड़े है। बता दें कि गुजराल नगर में एडवोकेट गुरमोहन सिंह के घर पर फायरिंग की थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्ताप कर लिया।

Exit mobile version