Home ख़ास खबरें Punjab News: खिलाड़ियों को मान सरकार का डबल तोहफा, ओलंपियन को तैयारी...

Punjab News: खिलाड़ियों को मान सरकार का डबल तोहफा, ओलंपियन को तैयारी के लिए दिए गए 15 लाख और अब फिर हुई पैसों की बारिश

Punjab News: ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई पंजाब सरकार, तैयारी के लिए दिए 15 लख रुपए और अब खेलने वालों को भी मिला अवार्ड, आइए जानते हैं।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: ओलंपिक में पार्टिसिपेट करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में पंजाब सरकार काफी एक्टिव है। वह सभी ओलंपियन का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार वह खिलाड़ियों की मदद करने के लिए चर्चा में रहते हैं। ऐसे में शॉटपुट खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर मान सरकार को शुक्रिया अदा करते हुए भविष्य में ओलंपिक की और तैयारी के बारे में बात करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे मान सरकार ओलंपिक प्लेयर्स की लगातार मदद कर रहे हैं।

मान सरकार का शुक्रिया

आप पंजाब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भगवंत मान सरकार का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने हमें ओलंपिक की तैयारी के लिए 15 लाख की सहायता दी थी और अब फिर से ओलंपिक में भाग लेने वालों को 15 लाख दिए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भविष्य में हमारी पदक तालिका में सुधार होगा।”

हमारा प्रदर्शन और अच्छा हो सके

इस वीडियो में शॉटकट खिलाड़ी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “हम भगवंत मान सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने ओलंपिक जाने से पहले हमें 15-15 लाख की तैयारी के लिए प्राइज मनी दिया था और अब हम ओलंपिक खेल कर आए हैं तब भी हमें 15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे एक दो मेडल जरूर खराब हो गए हैं। अगर वे मेडल आ जाते तो लेकिन हम आगे कोशिश करेंगे कि हमारा प्रदर्शन और अच्छा हो सके।”

ओलंपिक खिलाड़ियों का शानदार स्वागत

ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया था। पंजाब सरकार के मंत्री खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करते हुए दिखे थे। इस दौरान जीते हुए मेडल की झलक दिखाई गई थी और इसके अलावा फूलों की बारिश के साथ गले में माला पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। ये झलकियां काफी चर्चा में रही थी और पंजाब सरकार खिलाड़ियों के उल्लास को बढ़ाते नजर आए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version