Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार राज्य के नागरिकों के हित को देखते हुए फैसले लेती है। इस क्रम में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक जैसे क्षेत्र में व्यापक तौर पर बदलाव देखने को भी मिलते हैं। ताजा जानकारी के अनुसार मान सरकार की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले पौष्टिक आहार के संबंध में बड़ा फैसला लिया गया है।
सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब (Punjab News) सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पौष्टिक भोजन की आपूर्ति के लिए 33.65 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसकी जानकारी पंजाब सरकार की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के हवाले से सामने आई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मान (CM Mann) सरकार राज्य के लोगों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी क्रम में ये अहम फैसला लिया गया है।
Punjab News: Mann सरकार का अहम फैसला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पोषाहार सामग्री की आपूर्ति को लेकर अहम फैसला किया है। पंजाब (Punjab News) सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मान (CM Mann) सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पौष्टिक भोजन की आपूर्ति के लिए 33.65 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
बता दें कि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मार्कफेड के माध्यम से पौष्टिक भोजन की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए धनराशि से आंगनवाड़ी केंद्रों पर आसानी से पौष्टिक आहार उपलब्ध हो सकेगा जिससे लाभार्थियों को पौष्टिक भोजन मिल सके।
डा. बलजीत कौर का संबोधन
पंजाब सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस अहम ऐलान के बाद अपने विचार रखे हैं। उन्होंने सर्वप्रथम स्पष्ट किया है कि भगवंत सिंह मान (CM Mann) के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के लोगों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में पंजाब (Punjab News) सरकार के इस फैसले से लोगों को बेहतर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा सकेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।