Home देश & राज्य Punjab News: ‘पंजाब में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं हुई’, चर्चाओं...

Punjab News: ‘पंजाब में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं हुई’, चर्चाओं के बीच ‘मान सरकार’ का बड़ा स्टैंड; जानें डिटेल

Punjab News: पंजाब की 'मान सरकार' में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने स्पष्ट किया है कि राज्य में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की कोई परियोजना बंद नहीं हुई है।

0
Punjab News
फाइल फोटो- CM Bhagwant Mann

Punjab News: पंजाब में इन दिनों भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। दावा किया जा रहा कि NHAI के कई प्रोजेक्ट पंजाब (Punjab News) से हटने वाले हैं और इसको लेकर खूब सनसनी मची है। इसी बीच ‘मान सरकार’ की कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पंजाब सरकार की ओर से बड़ा स्टैंड लिया है।

पंजाब सरकार की ओर से बयान जारी करते हुए हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि राज्य में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं की गई है। वहीं भूमि अधिग्रहण को लेकर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इसे 2 महीने के अंदर हल किया जाएगा जिससे निरंतर विकास होता रहे।

मान सरकार का बड़ा स्टैंड

पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में NHAI परियोजनाओं को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बड़ा स्टैंड लिया है। ‘मान सरकार’ के कैबिनेट साथी व लोक निर्माण विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में स्पष्ट किया है कि “पंजाब में NHAI की कोई परियोजना बंद नहीं की गई है। कानूनी मुद्दों को रोकने के लिए केवल ठेकेदार समझौतों को समाप्त कर दिया गया।”

पंजाब सरकार ने भूमि अधिग्रहण में हो रहे विलंब और इसको लेकर छिड़ी बहस पर भी अपनी स्पष्ट प्रतिक्रिया दे दी है। मान सरकार का दावा है कि NHAI प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी समस्याओं को 2 महीने के अंदर हल किया जाएगा जिससे निरंतर विकास होता रहे।

किसान संगठनों से हो रही बात

NHAI प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर छिड़े बहस के बीच लोक निर्माण विभाग मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कई पहलुओं पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि किसान संगठनों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को जमीन के बदले कम मुआवजा लग रहा है तो वे कोर्ट जा सकते हैं लेकिन विकास कार्यों को रोकना कहीं से भी ज़ायज नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि संगरूर में 99% भूमि अधिग्रहित कर ली गई है और एक्सप्रेस-वे का 90% काम भी पूरा कर लिया गया है।

Exit mobile version