Punjab News: पंजाब को ‘ड्रग मुक्त’ बनाने के लिए मान सरकार की ओर से एक खास मुहिम छेड़ी गई है। दावा किया जाता है कि राज्य ड्रग मुक्त होने के बाद दुगने रफ्तार से विकास पथ पर आगे बढ़ सकेगा। इस क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Mann) भी बेहद सख्त हैं और नशा तस्करों पर जीरो टॉलरेंस के साथ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
पंजाब (Punjab News) पुलिस ने सीएम मान ने निर्देशों का पालन करते हुए राज्य के ‘ड्रग फ्री मिशन’ को खूब रफ्तार दी है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस खास मुहिम के तहत पिछले 1 महीने से भी कम समय में 30 किग्रा से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है। प्रशासन का कहना है कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का ये क्रम तब तक जारी रहेगा, जब तक राज्य का ‘ड्रग फ्री मिशन‘ पूर्णत: सफल नहीं हो जाता।
ड्रग फ्री मिशन को मिली रफ्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर राज्य में ड्रग फ्री मिशन को रफ्तार मिली है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने पिछले 1 महीने से भी कम समय में इस कास मुहिम के तहत 30 किग्रा से भी ज्यादा हेरोइन बरामद किए हैं।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 11 जून को काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने 8 किग्रा हेरोइन, 20 जून को अमृतसर पुलिस ने 20 किग्रा हेरोइन, 28 जून को BSF ने 6 किग्रा हेरोइन, 29 जून को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 8 किग्रा हेरोइन और 30 जून को अमृतसर सिटी पुलिस ने 3 किग्रा हेरोइन बरामद किए हैं। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही राज्य को ड्रग फ्री बनाया जाएगा और जिससे कि युवाओं को नशे की चंगुल से बचाया जा सके।
‘मान सरकार’ का खास प्रयास
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत नजर आ रहे हैं। इस क्रम में शासन की ओर से नशा मुक्त अभियान चलाकर तस्करों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है और राज्य को नशे की जंजाल से निकाला जा रहा है।
पंजाब सरकार का दावा है कि जिस दिन राज्य पूरी तरह से नशा की चंगुल से बाहर निकल जाएगा, उस दिन से राज्य के युवा उपलब्धि की ओर और तेजी से बढ़ सकेंगे। सीएम मान भी खुले मंचो से कहते हैं कि नशा मुक्त पंजाब बनने के बाद राज्य के लोग इसके चंगुल से निकल कर ‘विकसित पंजाब’ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।